अक्षय कुमार अपने परिवार से बेहद प्यार करते हैं. उन्होंने अपने काम के शेड्यूल को ऐसा बनाया है कि वो पत्नी और बच्चों को समय भी दे पाएं.
एक्टर के दो बच्चे हैं- एक बेटा आरव और बेटी नितारा. जाहिर है कि नितारा भी दूसरी लड़कियों की तरह अपने पापा की दुलारी हैं.
अक्षय अक्सर ही बेटी नितारा संग घूमते और मस्ती करते नजर आते हैं. अब उन्होंने एक मजेदार वीडियो शेयर किया है.
नितारा के साथ अक्षय कुमार बोट राइड पर गए थे. यहां उन्होंने पैडल बेटी को थमा दिया. ऐसे में बोट पेड़ों में जा घुसी और अक्षय टहनियों के बीच फंसते-फंसाते बाहर निकले.
akshay kumar (12)
akshay kumar (12)
अपना वीडियो शेयर करते हुए अक्षय कुमार ने कैप्शन में लिखा, 'तो मैंने अपनी बेटी को बोट का पैडल संभालने दिया... और फिर ये हो गया.'
अक्षय और नितारा का ये वीडियो यूजर्स को खूब पसंद आ रहा है. यूजर्स नितारा को क्यूट बता रहे हैं. उनका कहना है कि पिता-बेटी की जोड़ी बहुत प्यारी है.
अक्षय ने 17 जनवरी 2001 को ट्विंकल खन्ना से शादी की थी. 2002 में उनके बेटे आरव का जन्म हुआ था. वहीं 2012 में बेटी नितारा इस दुनिया में आई थीं.