akshay kumar 40 VS

बेटी संग बोट राइड पर निकले अक्षय, पेड़ में जा फंसे, फिर...

AT SVG latest 1

18 अक्टूबर 2023

फोटो: @akshaykumar

akshay kumar 36

अक्षय कुमार अपने परिवार से बेहद प्यार करते हैं. उन्होंने अपने काम के शेड्यूल को ऐसा बनाया है कि वो पत्नी और बच्चों को समय भी दे पाएं.

अक्षय-नितारा की मस्ती

akshay kumar 39

एक्टर के दो बच्चे हैं- एक बेटा आरव और बेटी नितारा. जाहिर है कि नितारा भी दूसरी लड़कियों की तरह अपने पापा की दुलारी हैं.

akshay kumar 12

अक्षय अक्सर ही बेटी नितारा संग घूमते और मस्ती करते नजर आते हैं. अब उन्होंने एक मजेदार वीडियो शेयर किया है.

नितारा के साथ अक्षय कुमार बोट राइड पर गए थे. यहां उन्होंने पैडल बेटी को थमा दिया. ऐसे में बोट पेड़ों में जा घुसी और अक्षय टहनियों के बीच फंसते-फंसाते बाहर निकले. 

akshay kumar (12)

akshay kumar (12)

akshay k2

अपना वीडियो शेयर करते हुए अक्षय कुमार ने कैप्शन में लिखा, 'तो मैंने अपनी बेटी को बोट का पैडल संभालने दिया... और फिर ये हो गया.'

akshay kumar 35

अक्षय और नितारा का ये वीडियो यूजर्स को खूब पसंद आ रहा है. यूजर्स नितारा को क्यूट बता रहे हैं. उनका कहना है कि पिता-बेटी की जोड़ी बहुत प्यारी है.

akshay kumar 40

अक्षय ने 17 जनवरी 2001 को ट्विंकल खन्ना से शादी की थी. 2002 में उनके बेटे आरव का जन्म हुआ था. वहीं 2012 में बेटी नितारा इस दुनिया में आई थीं.