21 July 2025
Photo: Instagram/@iamharryy24
बॉलीवुड स्टार्स अक्सर ग्लैमर की लाइमलाइट से दूर परिवार के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करने विदेश में छुट्टियां बिताने निकल पड़ते हैं.
Photo: Instagram/@twinklerkhanna
इन दिनों हाउसफुल 5 की सफलता के बाद बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार अपने परिवार के साथ लंदन में छुट्टियां बिता रहे हैं. इसी कड़ी में वो लंदन की सड़कों पर टहलते नजर आए.
Photo: Instagram/@twinklerkhanna
वहीं एक्टर जब लंदन के स्ट्रीट पर टहल रहे थे तो उनके एक फैन ने उन्हें अपने कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया. सुपरस्टार का फैन लगातार उनका पीछा कर उन्हें रिकॉर्ड कर रहा था.
Photo: Instagram/@iamharryy24
एक्टर के बिना परमिशन खुद को कैमरे में रिकॉर्ड किये जाने पर अक्षय कुमार ने न सिर्फ नाराजगी जताई, बल्कि फैन को फटकार भी लगाई.
Photo: Instagram/@iamharryy24
वीडियो में देखा जा सकता है कि अक्षय फैन की इस हरकत से अपना आपा खो देते हैं. गुस्से में अक्षय फैन के पास आते हैं और उसका फोन छीनने की कोशिश करते हैं.
Photo: Instagram/@iamharryy24
इस वीडियो को iamharryy24 नाम के यूजर ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
Photo: Instagram/@iamharryy24
हालांकि अक्षय कुमार का गुस्सा कुछ ही पल में शांत हो जाता है और बाद में एक्टर ने फैन के साथ सेल्फी भी ली. खैर अक्षय के गुस्से और परेशानी का यह वीडियो पर जमकर रिएक्शन आ रहे हैं.
Photo: Instagram/@iamharryy24