जब फिल्मों में रियल लाइफ हीरो बने अक्षय, हुई बंपर कमाई, फिर बनेंगे बॉक्स ऑफिस किंग?

3 Oct 2023

Credit: Akshay kumar Instagram

एक वक्त था जब अक्षय कुमार की फिल्में हिट की गारंटी मानी जाती थीं. लेकिन मौजूदा दौर में खिलाड़ी कुमार अपने करियर में डाउनफॉल झेल रहे हैं.

अक्षय बनेंगे बॉक्स ऑफिस किंग?

Credit: Akshay kumar Instagram

बीते सालों में एक्टर की कई फिल्में पिटी हैं. 2023 में ओएमजी 2 से एक्टर ने हिट की शुरूआत की है. 6 अक्टूबर को अक्षय की मिशन रानीगंज रिलीज होगी. सच्ची घटना पर बेस्ड ये मूवी कमाल कर सकती है.

वैसे एक्टर की फिल्मोग्राफी पर गौर फरमाएं तो रियल इंसीडेंट पर बेस्ड अक्षय की ज्यादातर फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की है. एक नजर डालते हैं उन फिल्मों पर...

सैनिटरी पैड्स को लेकर जागरुक करती फिल्म पैडमैन अरुणाचलम मुरुगनाथम की लाइफ पर बेस्ड थी. फिल्म का लाइफटाइम कलेक्शन 81 करोड़ था.

पैडमैन

रुस्तम केएम नानावटी वर्सेज स्टेट ऑफ महाराष्ट्र केस पर बेस्ड थी. इसमें अक्षय ने नेवी ऑफिस रुस्तम पावरी का रोल प्ले किया था. उसपर अपनी पत्नी के लवर को मारने का आरोप था. फिल्म ने 127.49 करोड़ कमाए थे.

रुस्तम

कुवैत से 1 लाख 70 हजार भारतीयों को छुड़ाए जाने वाले ऑपरेशन पर आधारित फिल्म 'एयरलिफ्ट' ने 128 करोड़ कमाए. अक्षय की परफॉर्मेंस की सबने तारीफ की.

एयरलिफ्ट

ISRO के मिशन मंगलयान पर बेस्ड इस फिल्म पर करोड़ों बरसे थे. मूवी स्‍पेस में भारतीय वैज्ञानिकों की उपलब्‍ध‍ि को दिखाती है. इंडिया में मिशन मंगल का लाइफटाइम कलेक्शन 202.98 करोड़ रहा था.

मिशन मंगल

केसरी मूवी 1897 में हुए सारागढ़ी के युद्ध पर बनी है. फिल्म देश के 21 सूरवीरों की कहानी है जिन्होंने 10, 000 अफगानी घुसपैठियों का डटकर सामना किया. मूवी ने 154.41 करोड़ कमाए.

केसरी

सच्ची घटनाओं पर एक्टर की कई फिल्में पाइपलाइन में हैं. इनमें मिशन रानीगंज के अलावा Soorarai Pottru की हिंदी रीमेक, स्काई फोर्स शामिल हैं.

देखना होगा ये फिल्में कैसा परफॉर्म करती हैं. क्या खिलाड़ी कुमार इन मूवीज की बदौलत फिर से बॉक्स ऑफिस किंग बन पाएंगे? जल्द मालूम पड़ेगा.