'सैयारा' की सफलता से खुश हैं अक्षय, न्यूकमर्स के काम की तारीफ में बोले- ये बहुत बड़ी बात...

26 July 2025

Photo: Instagram @yrf, @akshaykumar

न्यूकमर्स अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म सैयारा बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई है. इस मौके पर पूरी इंडस्ट्री में खुशी की लहर दौड़ गई है.

'सैयारा' के लिए बोले अक्षय

Photo: Instagram @yrf

सभी बड़े सितारे मोहित सूरी की फिल्म की तारीफ कर रहे हैं. अब अक्षय कुमार ने भी पब्लिकली फिल्म की सराहना की है. साथ ही उन्होंने न्यूकमर्स अहान-अनीत का इंडस्ट्री में स्वागत किया है.

Photo: Instagram @akshaykumar

हिंदुस्तान टाइम्स संग बातचीत में अक्षय ने 'सैयारा' की सक्सेस पर कहा, 'मुझे लगता है कि ये हमारी हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के लिए सबसे बेहतरीन चीज हुई है. ये हमारे लिए बहुत अच्छी बात है.'

Photo: Instagram @akshaykumar

'एक न्यूकमर, नया लड़का और नई लड़की की फिल्म चल गई है. मैं उनका स्वागत करता हूं और उनके लिए बहुत खुश हूं. सच्ची में कह रहा हूं कि ये हमारी इंडस्ट्री के लिए एक बहुत अच्छी चीज हुई है.'

Photo: Instagram @yrf

अक्षय ने आगे बॉलीवुड में आए सुधार पर भी खुशी जताई. साथ ही उन्होंने मोहित सूरी की भी तारीफ की जिन्होंने अपने गानों की समझ से इस फिल्म को ऑडियंस के सामने प्रेजेंट किया.

Photo: Instagram @akshaykumar

अक्षय ने कहा, 'एक न्यूकमर की फिल्म चलना बहुत बड़ी बात होती है और मैं उनका सचमुच तहे दिल से इंडस्ट्री में स्वागत करता हूं. मैंने अभी फिल्म नहीं देखी लेकिन उनके काम की तारीफ सुनी है. दोनों ने बहुत अच्छा काम किया है.'

Photo: Instagram @yrf

बात करें अक्षय के प्रोजेक्ट्स की, तो 'हाउसफुल 5' के बाद एक्टर अपनी अगली फिल्म 'जॉली एलएलबी 3' की तैयारी में जुटे हैं जो बहुत जल्द रिलीज होने वाली है. 

Photo: Instagram @akshaykumar