ऐतिहासिक पल के गवाह बने अक्षय, शेयर की अबू धाबी में बने पहले ह‍िंदू मंदिर की तस्वीर

15 फरवरी 2024

फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम

बॉलीवुड एक्टर, 14 फरवरी को अबू धाबी में बने नए बोचासनवासी अक्षर पुरुषोत्तम स्वामीनारायण मंदिर (बीएपीएस संस्था) के दर्शन करने पहुंचे थे. अब उन्होंने इसे लेकर एक पोस्ट शेयर की है.

अक्षय ने किए दर्शन

आइवरी कलर का कुर्ता पायजामा पहने अक्षय कुमार को मंदिर के अंदर जाते देखा गया था. उनकी वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई.

14 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अबू धाबी में बने इस मंदिर का उद्घाटन किया था. समारोह में अक्षय कुमार और विवेक ओबेरॉय नजर आए थे.

अक्षय ने इंस्टाग्राम पर अबू धाबी के मंदिर की फोटो शेयर की है. इसमें आप भव्य मंदिर की खूबसूरती को देख सकते हैं. यहां अक्षय की परछाई भी नजर आ रही है.

फोटो शेयर करते हुए अक्षय ने कैप्शन लिखा, 'अबू धाबी में बीएपीएस स्वामी नारायण मंदिर के उद्घाटन का हिस्सा बनकर मुझे बहुत सौभाग्यशाली महसूस हो रहा है. ये एक ऐतिहासिक पल था.'

टीवी एक्टर दिलीप जोशी भी इस भव्य मंदिर के दर्शन करने अबू धाबी पहुंचे थे. टीवी के जेठालाल के रूप में जाने जाने वाले दिलीप ने इसकी तारीफ भी की.

अक्षय के प्रोजेक्ट्स के बारे में बात करें तो उन्हें जल्द ही फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' में देखा जाने वाला है. इसमें उनके साथ टाइगर श्रॉफ होंगे.