शादी से पहले 3 बार झेला ब्रेकअप का दर्द, फिर ट्विंकल को बनाया दुल्हन, अक्षय बोले- मैं गुस्सा...

19 June 2024

Credit: Social Media

अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना बी-टाउन के मोस्ट पावर कपल हैं. वक्त के साथ दोनों का रिश्ता भी मजबूत हुआ है. 

ब्रेकअप का दर्द झेल चुके हैं अक्षय

लेकिन क्या आप जानते हैं कि ट्विंकल संग शादी करने से पहले अक्षय कुमार 2-3 बार ब्रेकअप्स का दर्द झेल चुके हैं. एक्टर ने खुद इस बारे में बताया था. 

दरअसल, कुछ समय पहले अक्षय ने रणवीर अल्लाहबादिया के पॉडकास्ट में इस बारे में बात की थी.एक्टर ने ये भी बताया था कि उन्होंने ब्रेकअप से कैसे डील किया.

अक्षय ने कहा था- मेरा जब ब्रेकअप हुआ था, 2-3 बार हो चुका है. तब मैं ज्यादा से ज्यादा एक्सरसाइज करता था.

क्योंकि उस समय आपके अंदर बहुत ज्यादा गुस्सा होता है और आपको उसे चैनलाइज करना पड़ता है.

बता दें कि अक्षय कुमार ने 2001 में ट्विंकल खन्ना से शादी की थी. इससे पहले वो शिल्पा शेट्टी, रवीना टंडन और पूजा बत्रा संग रिश्ते में रह चुके थे.

लेकिन अंत में अक्षय की शादी ट्विंकल खन्ना से हुई. दोनों की मैरिड लाइफ को 23 साल हो चुके हैं. दोनों के 2 बच्चे भी हैं. अक्षय परिवार संग खुशहाल जिंदगी जी रहे हैं. 

अक्षय कुमार के वर्क फ्रंट की बात करें तो वो उनकी कई फिल्में पाइपलाइन में हैं. एक्टर जल्द ही सिंघम अगेन, वेलकम टू द जंगल, सरफिरा में दिखेंगे.