विदेश में फैमिली संग पिकनिक पर अक्षय, पत्नी-बच्चों संग की चिटचैट, बिताए सुकून के पल

8 July 2025

Credit: @Twinkle Khanna Instagram

अक्षय कुमार फैमिली मैन हैं. काम में बिजी होने के बावजूद वो परिवार के लिए वक्त निकालना अच्छे से जानते हैं.

पिकनिक पर अक्षय

Credit: @Twinkle Khanna Instagram

एक्टर इन दिनों पत्नी ट्विंकल खन्ना और दोनों बच्चों संग वेकेशन पर हैं. ट्विंकल ने इंस्टा पर फैमिली ट्रिप का वीडियो शेयर किया है.

Credit: @Twinkle Khanna Instagram

वीडियो में ट्विंकल हरियाली से गुजरते हुए झील किनारे जाती हैं, जहां वो फैमिली संग पिकनिक एंजॉय करने वाली हैं.

Credit: @Twinkle Khanna Instagram

आरव और नितारा झूला झूल रहे हैं. परिवार के हैप्पी मोमेंट्स को ट्विंकल कैमरे में कैद कर रही हैं.

Credit: @Twinkle Khanna Instagram

अक्षय कुमार की भी झलक वीडियो में दिखती है. वो पिकनिक स्पॉट पर दोनों बच्चों संग चिटचैट करते दिखे.

Credit: @Twinkle Khanna Instagram

वीडियो में अक्षय का चेहरा नजर नहीं आता है. उनका बैक लुक दिखता है. दोनों बच्चों का भी चेहरा वीडियो में रिवील नहीं किया गया है.

Credit: @Twinkle Khanna Instagram

ट्विंकल ब्लैक ड्रेस में स्टनिंग लग रही हैं. बेटी नितारा ने पिंक एंड व्हाइट ड्रेस पहनी है. वीडियो शेयर कर उन्होंने लिखा- गर्मियों के सरल सुख.

Credit: @Twinkle Khanna Instagram

ट्विंकल के समर वेकेशन का ये वीडियो देख फैंस फैमिली पर प्यार लुटा रहे हैं. अक्षय-ट्विंकल की शादी 2001 में हुई थी. उनके 2 बच्चे, नितारा और आरव हैं.

Credit: @Twinkle Khanna Instagram