1 February 2023 सोर्स- इंस्टाग्राम

29 साल बाद 'मैं ख‍िलाड़ी तू अनाड़ी' पर नाचे अक्षय, सैफ गायब, नाराज हुए फैन्स

फैन्स को याद आए सैफ

अक्षय कुमार और इमरान हाशमी एक साथ फिल्म 'सेल्फी' में नजर आने वाले हैं. 

सोर्स- इंस्टाग्राम

फिल्म का पहला गाना 'मैं खिलाड़ी' रिलीज हो चुका है. 

सोर्स- इंस्टाग्राम

लेकिन चौंकाने वाली बात यह है कि यह गाना अक्षय कुमार की ही फिल्म 'मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी' का रीक्रिएटेड वर्जन है. 

सोर्स- इंस्टाग्राम

यूट्यूब पर इसका वीडियो देखकर फैन्स को सैफ अली खान की याद आ रही है. 

सोर्स- इंस्टाग्राम

फैन्स थोड़ा गुस्सा में भी आ गए हैं. उनका कहना है कि सैफ को कोई रिप्लेस नहीं कर सकता.

सोर्स- इंस्टाग्राम

29 साल बाद इस गाने का रीक्रिएटेड वर्जन आया है. पर पुराने गाने की बात ही कुछ और है. 

सोर्स- इंस्टाग्राम

एक फैन ने रिलीज हुए वीडियो को देखकर कहा है कि इस गाने में केवल सैफ मिसिंग हैं.

सोर्स- इंस्टाग्राम

एक और लिखते हैं कि इमरान से अच्छे सैफ थे, हैं और रहेंगे. वही इस गाने के लिए बेस्ट थे. 

सोर्स- इंस्टाग्राम

कई लोगों ने फिल्म के मेकर्स को सजेस्ट किया है कि इमरान की जगह वह सैफ को ले आते तो बेहतर लगता.

सोर्स- इंस्टाग्राम

पर देखा जाए तो एक और हैरानी की बात सामने है, वह है अक्षय की फिटनेस.

सोर्स- इंस्टाग्राम

'मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी' साल 1994 में रिलीज हुई थी. तब वाले अक्षय और अब वाले अक्षय की फिटनेस में कोई कमी नहीं.

सोर्स- इंस्टाग्राम

आज भी अक्षय वैसे ही लग रहे हैं जैसे उस समय फिल्म में लगे थे. 

सोर्स- इंस्टाग्राम