10 फरवरी 2023 फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

किसकी शादी में सुपरस्टार मोहनलाल संग अक्षय ने किया भांगड़ा? द‍िन बना देगा वीडियो

अक्षय कुमार इन दिनों सेलेब्स के साथ ठुमके लगाने और कदम से कदम मिलाकर नाचने में लगे हैं. अब उन्होंने साउथ सुपरस्टार मोहनलाल संग डांस किया है.

अक्षय-मोहनलाल ने किया भांगड़ा

अक्षय ने इंस्टाग्राम पर अपना एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो मोहनलाल संग जबरदस्त डांस करते दिखे.

उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. फैंस को दोनों स्टार्स का ये अंदाज खूब पसंद आ रहा है.

फैंस ने दोनों स्टार्स को डायरेक्टर प्रियदर्शन के 'दो अनमोल रत्न' बता दिया है. कुछ ने उन्हें लेजेंड्स भी कहा.

ये वीडियो डिज्नी इंडिया के प्रेसिडेंट के. माधवन के बेटे गौतम की शादी का है. जयपुर में हुए इस सेलिब्रेशन में अक्षय और मोहनलाल के अलावा करण जौहर भी पहुंचे थे.

सुपरस्टार आमिर खान भी इस शादी में पहुंचे थे. उन्हें धोती और शर्ट पहने देखा गया.

साउथ सुपरस्टार कमल हासन भी यहां नजर आए. उनका लुक भी बाकियों जैसा था.

अक्षय कुमार जल्द ही फिल्म 'सेल्फी' में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में वो एक फिल्मी सितारे का रोल निभा रहे हैं.

इस फिल्म का प्रमोशन सोशल मीडिया के जरिए खिलाड़ी कुमार जमकर कर रहे हैं. उन्हें सलमान खान और टाइगर श्रॉफ संग भी डांस करते देखा गया है.