19 February 2023 सोर्स- इंस्टाग्राम

मां ट्विंकल की कार्बन कॉपी हैं अक्षय की लाडली बेटी, क्यूटनेस जीत लेगी दिल

नितारा की क्यूटनेस जीत लेगी दिल

रविवार सुबह अक्षय कुमार एयरपोर्ट पर ट्विंकल खन्ना और लाडली बेटी नितारा संग स्पॉट हुए. 

तस्वीरों में देखा जा सकता है कि अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना अपनी प्यारी बिटिया को लेकर कितने प्रोटेक्टिव है. 

 एयरपोर्ट पर ट्विंकल खन्ना बेटी नितारा का हाथ थामे नजर आईं. नितारा को पहली नजर में देखने में वो ट्विंकल खन्ना की कार्बन कॉली लगीं. 

मां-बेटी की जोड़ी को एयरपोर्ट पर जिसने साथ आते देखा, बस देखता ही रह गया. 

जींस, टी-शर्ट, ब्लैक लेदर जैकेट और ओपन हेयर में नितारा इतनी क्यूट दिखीं कि देखकर दिल से बस Awww.... निकला. 


नितारा अभी 10 साल की हैं, लेकिन हर तरफ उनकी क्यूटनेस के चर्चे हैं. 

अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना अकसर ही सोशल मीडिया पर नितारा संग फोटोज-वीडियोज शेयर करते दिखते हैं. 

छोटी सी नितारा अभी लाइमलाइट से दूर हैं, लेकिन जब भी वो पैपराजी के कैमरे में कैद होती हैं, लोगों का दिल जीत लेती हैं. 

आपको नितारा, ट्विंकल खन्ना की कार्बन कॉपी लगती हैं या नहीं?