फोटोज- इंस्टाग्राम
अक्षय कुमार की फिल्म OMG 2 का टीजर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छा चुका है. फिल्म में अक्षय कुमार भगवान शिव के रोल में नजर आएंगे.
अब OMG 2 को लेकर एक नई अपडेट सामने आई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, बैक टू बैक फ्लॉप हो रही फिल्मों की वजह से खिलाड़ी कुमार ने OMG 2 की फीस कम कर दी है.
ईटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, अक्षय हर फिल्म के लिए लगभग 50 से 100 करोड़ रुपये फीस चार्ज करते थे. वहीं OMG 2 के लिए उन्होंने सिर्फ 35 करोड़ रुपये लिए हैं.
फिल्म में पंकज त्रिपाठी और यामी गौतम भी अहम भूमिका में हैं. कहा जा रहा है कि OMG 2 के लिए पंकज त्रिपाठी को लगभग 5 करोड़ रुपये दिये गए हैं. यामी ने लगभग 2-3 करोड़ रुपये फीस चार्ज की है.
एक समय में अक्षय बॉलीवुड में हिट मूवीज देने के लिए जाने जाते थे. पर काफी वक्त से उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा रही हैं.
खिलाड़ी कुमार की राम सेतू, सेल्फी, सम्राट पृथ्वीराज और रक्षाबंधन जैसी कई फिल्में हैं, जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है.
अब फैंस की निगाहें OMG 2 पर टिकी हुई हैं. ये मूवी 2012 में आई ओएमजी- ओह माई गॉड! का सीक्वल है. फिल्म का निर्देशन अमित राय ने किया है. OMG 2 11 अगस्त को रिलीज हो रही है.
रिलीज से पहले सेंसर बोर्ड ने अक्षय की फिल्म 'OMG 2' को वापस रिव्यू कमेटी के पास भेज दिया है. कहा जा रहा है कि फिल्म में कुछ सीन्स और डायलॉग्स आपत्तिजनक हैं.
अब देखते हैं कि OMG 2 में रिव्यू कमेटी क्या बदलाव कराती है.