Screenshot 2023 09 07 083816

'जवान' ने उड़ाया गर्दा, 500 करोड़ के पार कमाई, अक्षय ने दी शाहरुख को बधाई

AT SVG latest 1

12 Sept  2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

jawan 4

शाहरुख खान की मूवी जवान बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ा रही है. फिल्म की रिकॉर्डतोड़ कमाई जारी है.

अक्षय ने शाहरुख को दी बधाई

jawan 13

जवान ने 5 दिनों में इंडिया में 300 करोड़ और वर्ल्डवाइड 500 करोड़ कमा लिए हैं. फिल्म इंडस्ट्री के लोग शाहरुख को उनकी इस सक्सेस के लिए बधाई दे रहे हैं.

Headerthumb akshay kumar 636f74d767616
shah rukh khan jawan movie 4

अक्षय के इस ट्वीट का शाहरुख ने भी जवाब दिया है. उन्होंने लिखा- आपने दुआ मांगी ना हम सबके लिए तो कैसे खाली जाएगी. ऑल द बेस्ट एंड हेल्दी रहो खिलाड़ी. लव यू.

who is lehar khan jawan shahrukh khan

शाहरुख और अक्षय कुमार की ये चिटचैट लोगों को पसंद आ रही है. इंडस्ट्री के बड़े स्टार्स का एक-दूसरे की फिल्म को यूं सपोर्ट करना इंस्पायरिंग है.

jawan 10

साल 2023 लगता है शाहरुख खान के नाम है. साल की शुरुआत में उनकी पठान ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड बनाए. अब जवान धूम मचा रही है.

jawan 4

जवान में शाहरुख ने डबल रोल प्ले किया है. इसमें उनकी जोड़ी नयनतारा संग बनी है. साउथ डायरेक्टर एटली ने ये फिल्म बनाई है.

Screenshot 2023 09 07 083816

किंग खान एक वक्त फ्लॉप फिल्मों का दौर देख रहे थे. लगातार आलोचनाएं झेलने के बाद उन्होंने काम से ब्रेक लिया और 2023 में धमाकेदार कमबैक किया.

SaveTwitter.Net F5ZUGRwW8AA bTL

इस वक्त हर जगह बस जवान का खुमार है. फैंस शाहरुख की फिल्म देखने के लिए क्रेजी हो रहे हैं. आपने देखी जवान?