शाहरुख खान की मूवी जवान बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ा रही है. फिल्म की रिकॉर्डतोड़ कमाई जारी है.
अक्षय ने शाहरुख को दी बधाई
जवान ने 5 दिनों में इंडिया में 300 करोड़ और वर्ल्डवाइड 500 करोड़ कमा लिए हैं. फिल्म इंडस्ट्री के लोग शाहरुख को उनकी इस सक्सेस के लिए बधाई दे रहे हैं.
अक्षय के इस ट्वीट का शाहरुख ने भी जवाब दिया है. उन्होंने लिखा- आपने दुआ मांगी ना हम सबके लिए तो कैसे खाली जाएगी. ऑल द बेस्ट एंड हेल्दी रहो खिलाड़ी. लव यू.
शाहरुख और अक्षय कुमार की ये चिटचैट लोगों को पसंद आ रही है. इंडस्ट्री के बड़े स्टार्स का एक-दूसरे की फिल्म को यूं सपोर्ट करना इंस्पायरिंग है.
साल 2023 लगता है शाहरुख खान के नाम है. साल की शुरुआत में उनकी पठान ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड बनाए. अब जवान धूम मचा रही है.
जवान में शाहरुख ने डबल रोल प्ले किया है. इसमें उनकी जोड़ी नयनतारा संग बनी है. साउथ डायरेक्टर एटली ने ये फिल्म बनाई है.
किंग खान एक वक्त फ्लॉप फिल्मों का दौर देख रहे थे. लगातार आलोचनाएं झेलने के बाद उन्होंने काम से ब्रेक लिया और 2023 में धमाकेदार कमबैक किया.
इस वक्त हर जगह बस जवान का खुमार है. फैंस शाहरुख की फिल्म देखने के लिए क्रेजी हो रहे हैं. आपने देखी जवान?