साल 2007 में आई अक्षय कुमार की कॉमेडी फिल्म 'वेलकम' को दर्शकों ने बेशुमार प्यार दिया. फिल्म को मिले रिस्पॉन्स को देखते हुए साल 2015 में अक्षय फिल्म का सीक्वल 'वेलकम बैक' लेकर आए.
वेलकम-3 में दिखेगा अक्षय का स्वैग
अब 8 साल बाद अक्षय कुमार एक बार फिर दर्शकों को खास ट्रीट देने वाले हैं. एक्टर वेलकम-3 लेकर आ रहे हैं.
लेकिन क्या आप जानते हैं कि अक्षय कुमार वेलकम-3 के लिए मोटी रकम वसूल रहे हैं. अक्षय की फीस सुनकर किसी को भी जोर का झटका लग सकता है.
टाइम्स नाऊ की रिपोर्ट में सूत्र के हवाले से बताया गया है कि अक्षय कुमार पहले वेलकम-3 करने के लिए तैयार नहीं थे, क्योंकि 'वेलकम बैक' की शूटिंग के समय उनकी प्रोड्यूसर फिरोज नाडियाडवाला के साथ अनबन हो गई थी.
लेकिन फिरोज के कजिन साजिद नाडियाडवाला के साथ अक्षय के काफी अच्छे रिलेशन हैं. ऐसे में कजिन की मदद से फिरोज नाडियाडवाला ने अक्षय को वेलकम-3 का हिस्सा बनने के लिए राजी कर लिया.
रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि अक्षय को मनाने के लिए प्रोड्यूसर ने उन्हें तगड़ी रकम ऑफर की है. वेलकम-3 में वापसी करने के लिए अक्षय को 95 करोड़ की फीस दी जा रही है.
हालांकि, 95 करोड़ की फीस मिलने की खबरों पर अक्षय कुमार या फिल्म के प्रोड्यूसर ने अभी तक कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है.
मीडिया रिपोर्ट्स में ये भी बताया जा रहा है कि अनिल कपूर, जॉन अब्राहम और नाना पाटेकर ने फिल्म के तीसरे पार्ट से बैकआउट कर लिया है. ये तीनों स्टार्स अब वेलकम-3 में नहीं दिखेंगे.
बताया जा रहा है कि फिल्म की शूटिंग अगले साल 2024 में शुरू होगी. इस बार फिल्म में नई स्टारकास्ट नए फ्लेवर्स का तड़का लगाएगी.
वेलकम-3 में नाना पाटेकर और अनिल कपूर की जगह संजय दत्त और अरशद वारसी दिखेंगे. वहीं लीड एक्ट्रेस के तौर पर जैकलीन फर्नांडीस और दिशा पाटनी का नाम चर्चा में बना हुआ है.