akshay 2ITG 1743683521240

'केसरी 2' में काम करने के ल‍िए अक्षय कुमार ने ल‍िए कितने करोड़? सामने आई अपडेट

AT SVG latest 1

18 अप्रैल 2025

फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम

akshay kumar 11ITG 1744179371528

अक्षय कुमार की फिल्म 'केसरी चैप्टर 2' रिलीज हो चुकी है. इसमें एक्टर ने वकील शंकरन नायर का किरदार निभाया है, जिन्होंने जलियांवाला बाग नरसंहार के बाद ब्रिटिशर्स के खिलाफ केस लड़ा था.

अक्षय ने कितनी ली फीस?

akshay kumar kesari chapter 2 moiveITG 1744974474041

अक्षय कुमार की इस फिल्म को दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. फिल्म को लेकर जबरदस्त बज बना हुआ था. ऐसे में भारी तादाद में दर्शक इसे सिनेमाघर देखने पहुंचे हैं.

akshay kumar kesari chapter 2 moiveITG 1744974474041

शंकरन नायर के रोल में अक्षय कुमार के काम को सराहा जा रहा है. उनकी परफॉरमेंस काफी तगड़ी है. अब बताया जा रहा है कि एक्टर ने 'केसरी चैप्टर 2' के लिए मोटी फीस भी ली है.

akshay kumar shah rukh khanITG 1742883920677

अक्षय कुमार बॉलीवुड के हाईएस्ट पेड एक्टर्स में से एक हैं. फोर्ब्स के मुताबिक, एक्टर अपनी फिल्मों के लिए 60 से 145 करोड़ रुपये तक फीस में लेते हैं.

akshay kumar 38ITG 1742883924450

रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्टर ने 'केसरी चैप्टर 2' के लिए भी इसी के बीच का अमाउंट फीस के तौर पर लिया है. ये फिल्म के बजट पर निर्भर करता है.

akshay kumar 10ITG 1744179370029

फिल्म 'केसरी चैप्टर 2' में अक्षय के सह अनन्या पांडे और आर माधवन ने भी काम किया है. इसके डायरेक्टर करण सिंह त्यागी हैं और करण जौहर ने इसे प्रोड्यूस किया है.