18 अप्रैल 2025
फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम
अक्षय कुमार की फिल्म 'केसरी चैप्टर 2' रिलीज हो चुकी है. इसमें एक्टर ने वकील शंकरन नायर का किरदार निभाया है, जिन्होंने जलियांवाला बाग नरसंहार के बाद ब्रिटिशर्स के खिलाफ केस लड़ा था.
अक्षय कुमार की इस फिल्म को दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. फिल्म को लेकर जबरदस्त बज बना हुआ था. ऐसे में भारी तादाद में दर्शक इसे सिनेमाघर देखने पहुंचे हैं.
शंकरन नायर के रोल में अक्षय कुमार के काम को सराहा जा रहा है. उनकी परफॉरमेंस काफी तगड़ी है. अब बताया जा रहा है कि एक्टर ने 'केसरी चैप्टर 2' के लिए मोटी फीस भी ली है.
अक्षय कुमार बॉलीवुड के हाईएस्ट पेड एक्टर्स में से एक हैं. फोर्ब्स के मुताबिक, एक्टर अपनी फिल्मों के लिए 60 से 145 करोड़ रुपये तक फीस में लेते हैं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्टर ने 'केसरी चैप्टर 2' के लिए भी इसी के बीच का अमाउंट फीस के तौर पर लिया है. ये फिल्म के बजट पर निर्भर करता है.
फिल्म 'केसरी चैप्टर 2' में अक्षय के सह अनन्या पांडे और आर माधवन ने भी काम किया है. इसके डायरेक्टर करण सिंह त्यागी हैं और करण जौहर ने इसे प्रोड्यूस किया है.