समंदर किनारे अक्षय ने को-एक्टर संग मनाया वैलेंटाइन, चिढ़ गईं पत्नी ट्विंकल?

14 FEB 2024

Credit: Instagram

अक्षय कुमार ने वेलेंटाइन डे अपने को-एक्टर संग सेलिब्रेट किया. ये देख पत्नी ट्विंकल खन्ना उन्हें कैसे कुछ कहे बिना छोड़ सकती है. 

अक्षय का वैलेंटाइन

अक्षय ने फोटो शेयर की तो ट्विंकल ने अपना कमेंट कर उन्हें ताना दे ही दिया. हालांकि इसमें भी उनका प्यार ही छुपा था. 

अक्षय ने फोटोज शेयर की जहां वो समंदर किनारे टाइगर श्रॉफ स्टंट करते दिखे. दोनों का बॉन्ड और बैलेंस दोनों ही काफी दमदार लगा. 

अक्षय ने टाइगर को अपने हाथ के सहारे उठाया हुआ था. करतब दिखाते एक्टर्स की ये फोटो फैंस को खूब पसंद आई. 

अक्षय ने फोटोज पोस्ट कर लिखा- रोमांस पर भारी पड़ा ब्रोमांस, इसलिए वैलेंटाइन डे पर कुछ धमाकेदार.  

इन फोटोज को शेयर कर अक्षय की पत्नी ट्विंकल ने कहा- वैलेंटाइन मेरे बिना सेलिब्रेट कर रहे हैं. साफ है कि उसे मुझसे ज्यादा प्यार करते हैं.

अक्षय-टाइगर 'बड़े मियां छोटे मियां' फिल्म में साथ काम कर रहे हैं. ये तस्वीरें उसी के सेट की हैं. 

'बड़े मियां छोटे मियां' फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है. हाल ही में फिल्म का फर्स्ट लुक भी रिवील किया गया था.