'मैं अनपढ़- मजदूरी करता हूं', पत्नी ट्विंकल के प्यार में दीवाने हुए अक्षय, बोले- वो बच्चों की...

21 May 2024

Credit: Social Media

अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना बॉलीवुड के पावर कपल हैं. शादी के सालों बाद भी दोनों का बॉन्ड और प्यार देखने लायक है.

पत्नी के बारे में क्या बोले अक्षय?

क्रिकेटर शिखर धवन के टॉक शो 'धवन करेंगे' में अक्षय ने पत्नी ट्विंकल की जमकर तारीफ की. एक्टर ने बताया कि ट्विंकल से शादी करके वो खुद को खुशकिस्मत समझते हैं. 

अक्षय कुमार बोले- मेरी बेटी को इंटेलीजेंस उनकी मां ट्विंकल से मिली है. मैं तो अनपढ़ आदमी हूं. ज्यादा पढ़ा नहीं हूं. मैं गधा मजदूरी करता हूं. वो दिमाग वाली है.

मैं लकी हूं कि मेरी शादी सुपरस्टार राजेश खन्ना की बेटी से हुई है. इससे भी ज्यादा लकी इस चीज को लेकर हूं कि ट्विंकल एक शानदार पत्नी और बेहतरीन मां हैं. 

अगर जिंदगी में आपको सही पार्टनर मिलता है तो आपकी लाइफ परफेक्ट होती है. मैं काम पर जाता हूं और वो मेरे बच्चों की अच्छे से देखभाल करती है. 

मैं ये देखकर हैरान रह जाता हूं कि मेरी पत्नी आज भी किस तरह जिंदगी को देखती है. वो अब 50 साल की है और अभी भी पढ़ने जाती है. ट्विंकल ने अपना मास्टर पूरा कर लिया है. अब वो PhD कर रही हैं. 

अक्षय ने लंदन में बिताए दिनों को भी याद किया. खुद का मजाक उड़ाते हुए एक्टर ने कहा- मेरी तरह कुछ ही लोग होंगे.

मैं जब लंदन जाता हूं तो अपनी बेटी को स्कूल ड्रॉप करने जाता हूं. बेटे को यूनिवर्सिटी छोड़ता हूं और फिर अपनी पत्नी को भी यूनिवर्सिटी छोड़ने जाता हूं.

और फिर एक अनपढ़ की तरह मैं घर लौटकर पूरे दिन क्रिकेट खेलता हूं.

अक्षय ने बताया कि उनको बचपन से ही पढ़ाई से ज्यादा स्पोर्ट्स में इंटरेस्ट रहा है. उनके पेरेंट्स भी उन्हें मोटिवेट करते थे.