5 AUG 2025
Photo: Instagram @akshaykumar @priyankachopra
अक्षय कुमार और प्रियंका चोपड़ा ने कई फिल्मों में साथ काम किया है, जिनमें 'अंदाज', 'ऐतराज' और 'वक्त' शामिल हैं. उस दौरान दोनों अपनी डेटिंग की खबरों को लेकर भी सुर्खियों में थे.
Photo: Instagram @akshaykumar
ऐसी रिपोर्ट्स थीं कि 'बरसात' फिल्म में भी अक्षय कुमार और प्रियंका साथ में काम करने वाले थे. मगर अक्षय ने बाद में फिल्म छोड़ दी थी, क्योंकि प्रियंका संग उनके अफेयर के किस्से उनकी पत्नी ट्विंकल खन्ना तक पहुंच गए थे.
Photo: Instagram @priyankachopra
मशहूर फिल्ममेकर सुनील दर्शन ने अब बॉलीवुड बबल को दिए लेटेस्ट इंटरव्यू में अक्षय और प्रियंका के रिश्ते का सच बताया है.
Photo: Instagram @akshaykumar
दरअसल, सुनील दर्शन से पूछा गया कि अक्षय ने 'बरसात' फिल्म से बैकआउट क्यों किया था? इसपर सुनील ने जवाब दिया- वो फिल्म शूट हुई थी. मगर एक पॉइंट ऐसा आया कि उनकी (अक्षय) पर्सनल लाइफ में चीजें उथल-पुथल हो गई थीं.
Photo: Instagram @akshaykumar
'अक्षय ने मुझसे पूछा था कि क्या फिल्म उन दोनों में से किसी एक के साथ बन सकती है. मुझे लगता है कि सभी एक्टर्स को जिम्मेदार होना चाहिए और शादीशुदा आदमियों को तो और भी ज्यादा जिम्मेदार होना चाहिए.'
Photo: Instagram @akshaykumar
'लेकिन गलती करना इंसान की फितरत होती है और उनकी गलतियों का भुगतान करना प्रोड्यूसर की किस्मत में होता है.'
Photo: Instagram @akshaykumar
हालांकि, बाद में सुनील दर्शन ने प्रियंका के साथ फिल्म 'बरसात' बनाई थी. प्रियंका को फिल्म से रिप्लेस ना करने पर उन्होंने कहा- ये मेरा फैसला था, क्योंकि प्रियंका को मैं उस हादसे की जिम्मेदारी नहीं देना चाहता था.
Photo: Instagram @priyankachopra
बता दें कि अब प्रियंका चोपड़ा और अक्षय कुमार दोनों ही अपनी लाइफ में आगे बढ़ चुके हैं और अपनी जिंदगी में खुश हैं.
Photo: Instagram @priyankachopra