बॉलीवुड के सबसे बड़े स्टार्स में से एक अक्षय कुमार 9 सितंबर को अपना 56वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं.
महाकाल के दर पर अक्षय
जन्मदिन के मौके पर खिलाड़ी कुमार उज्जैन स्थित महाकालेश्वर ज्योर्तिलिंग के दर्शन करने पहुंचे हैं.
सोशल मीडिया पर उनके तमाम वीडियोज और तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिनमें वो महाकाल की भक्ति में डूबे दिख रहे हैं.
तस्वीर में अक्षय को मंदिर परिसर के अंदर बैठे हुए देखा जा सकता है. माथे पर चंदन, गले में माला पहने हुए अक्षय भस्म आरती में शामिल हुए.
महाकाल के दर्शन के लिए वो अकेले नहीं पहुंचे थे, उनके साथ उनके बेटे आरव और क्रिकेटर शिखर धवन भी नजर आ रहे हैं.
अक्षय को महाकाल के दरबार में देखकर इनके फैंस बेहद खुश नजर आ रहे हैं. उनक चाहने वाले उन्हें जन्मदिन की बधाइयां दे रहे हैं.
वर्कफ्रंट की बात करें, तो हाल ही में अक्षय कुमार की फिल्म 'ओह माय गॉड 2' रिलीज हुई, जिसमें उन्होंने भगवान शिव के दूत का किरदार निभाया है.
Happy Birthday अक्षय कुमार!!