11 अगस्त को सिल्वर स्क्रीन पर बड़ा धमाका होने जा रहा है, क्योंकि इस दिन 2023 की दो सबसे बड़ी फिल्में गदर-2 और OMG 2 एक साथ दस्तक देने वाली हैं.
कौन सी फिल्म करेगी बड़ा धमाका?
दोनों ही फिल्मों में बॉलीवुड के बड़े सुपरस्टार नजर आने वाले हैं. गदर-2 में सनी देओल तहलका मचाएंगे, तो OMG 2 में अक्षय लोगों को सीख देते दिखेंगे.
फिल्मों के क्लैश पर अब OMG 2 की लीड एक्ट्रेस यामी गौतम ने रिएक्ट किया है.
मीडिया संग बातचीत में यामी गौतम ने कहा-मेरे पास गदर के हैंडपंप वाले सीन का कटआउट है, जिसे मैं पोस्ट करके सनी सर को विश करूंगी.
'हम सभी सनी देओल के फैंस हैं और हम लोग उन्हें प्यार करते हैं. हमने गदर थिएटर में देखी थी. मैं उम्मीद करती हूं कि इस बार दर्शकों को और ज्यादा एंटरटेनमेंट मिले.'
'गदर-2 की अपनी ऑडियंस है और हमारी फिल्म की अपनी ऑडियंस है. मैं उम्मीद करती हूं कि ऑडियंस दोनों फिल्में देखे.'
एक्ट्रेस ने आगे कहा- हाल ही में जैसे हॉलीवुड की दो बड़ी फिल्में ओपेनहाइमर और बार्बी एक ही दिन रिलीज हुई थीं. उनकी भी अपनी ऑडियंस थी. मैं आशा करती हूं हमारी फिल्मों के साथ भी वैसे ही हो.
एडवांस बुकिंग पर नजर डालें तो गदर-2 ने अक्षय की फिल्म को पीछे छोड़ दिया है. गदर की एडवांस बुकिंग धड़ल्ले से हो रही है.
अब ये देखना दिलचस्प होगा कि रिलीज के बाद गदर-2 और OMG 2 में दर्शक किसे ज्यादा पसंद करते हैं. वैसे आप कौन सी फिल्म देखने जा रहे हैं?