शुभमन गिल के प्यार में एक्ट्रेस, करना चाहती है डेट? बोली- प्लीज, जोड़ी बना दो यार

26 NOV 2024

Credit: Instagram

इंडियन क्रिकेटर शुभमन गिल बॉलीवुड एक्ट्रेसेज के दिल में बसते हैं, अगर उन्हें हार्टथ्रॉब कहा जाए तो गलत नहीं होगा. 

शुभमन पर फिदा प्रज्ञा?

अब एक्ट्रेस प्रज्ञा जैसवाल का दिल क्रिकेटर के लिए धड़कने लगा है. हाल ही में उन्होंने इसका खुलासा भी किया. 

प्रज्ञा ने बताया कि अगर उन्हें मौका मिले शुभमन गिल को डेट करने का तो वो जरूर करेंगी. वो बहुत क्यूट लगते हैं. 

एक्ट्रेस बोली- हां, वो बहुत क्यूट, मैं सिंगल हूं. जोड़ी बना दो यार. मुझे क्रिकेटर्स से कोई परहेज नहीं है, वो एक अच्छे इंसान हैं. 

प्रज्ञा ने ब्लश करते हुए कहा- अगर शुभमन और मेरा बॉन्ड अच्छा बन जाता है तो क्यों नहीं? अगर ऐसा लिखा है किस्मत तो ठीक है.

इसके बाद जब प्रज्ञा से पूछा गया कि अगर उन्हें कार्तिक आर्यन और आदित्य रॉय कपूर के साथ डबल डेट पर हैं, तो वो कैसे आपको इम्प्रेस करें?

प्रज्ञा ने कहा मैं ये नाम सुनकर ही पिघल गई हूं. उन्हें कुछ करने की जरूरत ही नहीं है, बस रिस्पेक्टफुल रहना है, अच्छा बिहेव करें, अच्छा खाना खिलाओ. 

बता दें, शुभमन गिल का नाम इससे पहले टीवी एक्ट्रेस रिद्धिमा पंडित, बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे, सारा अली खान के साथ भी जुड़ चुका है. 

हालांकि सारा अली खान ने कॉफी विद करण शो में क्लियर किया था कि सब गलत सारा के पीछे पड़े हैं. एक्ट्रेस का इशारा सारा तेंदुलकर की ओर था.