छोटे शहर की लड़की, बॉलीवुड में दर-दर खाई ठोकर, 6 साल बाद अक्षय की फिल्म से चमकी किस्मत

10 Mar 2024

Credit: Instagram

मायानगरी मुंबई में हर दिन हजारों लोग एक्टर बनने का सपना लेकर एंट्री लेते हैं. इनमें से कुछ का सपना पूरा होता है. वहीं कुछ का अधूरा रह जाता है. एक्ट्रेस गीतांशी लांबा ने भी अपनी स्ट्रगल स्टोरी शेयर की. 

करियर पर बोलीं गीतांशी लांबा 

टाइम्स ऑफ इंडिया संग बातचीत में उन्होंने कहा- मैं 18 साल की उम्र में जोधपुर से मुंबई आ गई थी. 2017 में मैंने अपनी ग्रेजुएशन पूरी की और एक्टर बनने के लिए निकल पड़ी. 

'मुंबई आकर मुझे कई चीजों के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा. मुझे नहीं पता था कि एक्टिंग कहां से और कैसे शुरू करनी है.'

'कैसे भी करके मैंने एक्टिंग की वर्कशॉप शुरू की, जहां मुझे पता चला कि ऑडिशन कैसे क्रैक करना है. इस दौरान मैं कई यंग स्टार्स से भी मिली, जिनसे मैंने बहुत कुछ सीखा.'

'मेरी एक्ट्रेस बनने की जर्नी काफी उतार-चढ़ाव भरी रही है. मैंने 6 साल तक लगातार ऑडिशन दिये. पर मुझे किसी ने ब्रेक नहीं दिया.' 

'पर मैंने हिम्मत नहीं हारी. मैं पूरी शिद्दत से ऑडिशन देती रही. 6 साल के लंबे इंतजार के बाद मुझे अक्षय कुमार की फिल्म मिशन रानीगंज में काम करने का मौका मिला.' 

'मेरी पहली फिल्म ने मुझे पहचान दी. रेखा का रोल निभाकर मुझे बहुत खुशी हुई. पहली फिल्म हमेशा स्पेशल होती है और मिशन रानीगंज मेरे लिए हमेशा खास रहेगी. मुझे लोगों से प्यार मिल रहा है और मैं खुश हूं.'