पढ़कर डायलॉग बोलते हैं अक्षय? वायरल हुआ वीडियो, यूजर्स बोले- शर्म की बात

9 जुलाई 2025

क्रेडिट: 24 Frames Factory/AVA Entertainments

अक्षय कुमार, बॉलीवुड के टॉप एक्टर्स में से एक हैं. फैंस के बीच उनके काम और एक्शन अवतार को काफी पसंद किया जाता है. हालांकि कई बार उन्हें आलोचना का सामना भी करना पड़ता है.

अक्षय कुमार का वीडियो वायरल

क्रेडिट: @akshaykumar/इंस्टाग्राम

बीते काफी वक्त से अक्षय कुमार की एक्टिंग पर सवाल उठ रहे हैं. कई बार सोशल मीडिया यूजर्स ने इल्जाम लगाया है कि एक्टर अपनी फिल्मों में डायलॉग याद करके नहीं बोलते बल्कि टेलीप्रॉम्प्टर का इस्तेमाल करते हैं.

क्रेडिट: @akshaykumar/इंस्टाग्राम

एक्टर की नई फिल्म 'कन्नप्पा' की रिलीज के बाद एक बार फिर ये इल्जाम उनपर लग रहा है. सोशल मीडिया पर एक यूजर ने फिल्म से अक्षय कुमार की एक वीडियो भी शेयर की है.

क्रेडिट: @akshaykumar/इंस्टाग्राम

यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा- उनकी आंखों को ध्यान से देखो. वीडियो जैसे-जैसे आगे बढ़ता जाता है, अक्षय की आंखों पर जूम होता रहता है. उन्हें देखकर लग रहा है कि वो कुछ पढ़ रहे हैं.

क्रेडिट: 24 Frames Factory/AVA Entertainments

वीडियो में अक्षय कुमार की आंखों में काफी हरकत हो रही है. उन्हें देखकर लग रहा है कि वो कहीं से पढ़कर डायलॉग बोल रहे हैं. इससे यूजर्स नाराज हो गए हैं.

क्रेडिट: 24 Frames Factory/AVA Entertainments

एक यूजर ने कमेंट किया, 'बंदा लीड रोल में भी एफर्ट नहीं लगाता.' दूसरे ने लिखा, 'वो एक्टिंग में बिल्कुल मेहनत नहीं करते हैं. कम से कम लाइन तो याद कर लो.' तीसरे ने लिखा, 'एक्टिंग और मूवी के नाम पर एक बंदा मजाक है. शर्म की बात है.'

क्रेडिट: 24 Frames Factory/AVA Entertainments

इससे पहले फिल्म 'सरफिरा' का वीडियो शेयर कर एक यूजर ने कहा था कि अक्षय कुमार कहीं से पढ़कर अपनी लाइन बोल रहे हैं. ये वीडियो फिर से इंटरनेट पर छा गया है.

क्रेडिट: X/@AwaaraHoon

प्रोजेक्ट्स की बात करें तो अक्षय कुमार इन दिनों फिल्म 'भूत बंगला' में काम कर रहे हैं. उन्हें जल्द 'हेरा फेरी 3' में सुनील शेट्टी और परेश रावल संग भी देखा जाएगा.

क्रेडिट: @akshaykumar/इंस्टाग्राम