तलाक के 1 साल बाद फिर दूल्हा बना एक्टर, गुपचुप रचाई शादी? नहीं बताया कौन है पत्नी

22 Aug 2025

Photo: Instagram @akshay_kharodia

'पंड्या स्टोर' एक्टर अक्षय खरोदिया अचानक से चर्चा में आ गए हैं. दरअसल, अक्षय ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो पोस्ट की है, जिससे लगता है कि उन्होंने दूसरी शादी कर ली है.

अक्षय ने की दूसरी शादी

Photo: Instagram @akshay_kharodia

फोटो में अक्षय, दुल्हन का हाथ थामे नजर आ रहे हैं. ये मंडप की फोटो है. साथ ही कैप्शन में लिखा है- कई बार जिंदगी फेयरी टेल की तरह लगती है. 

Photo: Instagram @akshay_kharodia

फैन्स कयास लगा रहे हैं कि अक्षय ने दूसरी शादी कर ली है. बता दें कि अक्षय ने पत्नी दिव्या से शादी के 3 साल बाद तलाक ले लिया था. 

Photo: Instagram @akshay_kharodia

इसकी जानकारी अक्षय ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए फैन्स को दी थी. साथ ही लिखा था कि वो और पत्नी मिलकर बेटी की परवरिश करेंगे. 

Photo: Instagram @akshay_kharodia

तलाक के एक साल बाद वो फिर से शादी के बंधन में बंध गए हैं, ऐसी चर्चाएं हो रही हैं. हालांकि, अक्षय की ओर से इसपर अबतक कोई ऑफीशियल स्टेटमेंट नहीं आया है. 

Photo: Instagram @akshay_kharodia

हो सकता है कि अक्षय ने ये फोटो किसी शूटिंग सेट से पोस्ट की हो. और उन्होंने दूसरी शादी न की हो. लेकिन अभी कुछ भी कन्फर्म करना मुश्किल है. 

Photo: Instagram @akshay_kharodia

अक्षय ने अबतक नई-नवेली दुल्हन की पहचान सीक्रेट रखी हुई है. उन्होंने न तो उनका फेस रिवील किया है और न ही नाम बताया है.

Photo: Instagram @akshay_kharodia