फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
भोजपुरी एक्ट्रेस और सिंगर अक्षरा सिंह ने भोजपुरी समाज को लेकर एक पोस्ट शेयर किया है. इसमें उनका गुस्सा साफ झलक रहा है.
अक्षरा सिंह का फूटा गुस्सा
अपने पोस्ट में वो बोल रही हैं कि कैसे लोग स्टेज पर शराब पीकर लड़कियों को जलील करते हैं.
अपने फेसबुक पोस्ट में अक्षरा सिंह ने लिखा, 'दारू पीके मंच का और भोजपुरी समाज की गरिमा का अपमान करते लोग.'
आगे उन्होंने लिखा, 'शर्म आने लगी है कि भोजपुरी समाज में पले बढ़े लोग आज लड़कियों को सरेआम मंच पे जलील करने को अपना गर्व मान रहे हैं.'
'भोजपुरी की संस्कृति में मर्दों ने हमेशा औरतों को सम्मान दिया है. उनकी रक्षा की है. पर जिसने नहीं दिया है वो कही का नहीं रहा है. इतिहास उठा के देख लेना.'
अंत में अक्षरा सिंह ने लिखा, 'आप सब हैं ईश्वर है न्याय तो माता रानी करती है.' उनका ये पोस्ट अब वायरल हो गया है.
यूजर्स को अक्षरा का पोस्ट देख सिंगर पवन सिंह याद आ गए हैं. एक यूजर को एक्ट्रेस ने पवन का नाम लेने पर डांट भी लगा दी.
अक्षरा सिंह के पोस्ट पर कई यूजर्स लड़कियों को ही गलत बता रहे हैं. ऐसे में एक्ट्रेस से उन्हें करारे जवाब भी मिल रहे हैं.
अक्षरा सिंह को अपनी बेबाकी के लिए जाना जाता है. वो अक्सर महिलाओं के खिलाफ बुरे व्यवहार पर आवाज उठाती हैं.