फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
मॉर्डन जमाने में सुपरहिट गानों को रीक्रिएट करने का चलन चला हुआ है. अक्षरा सिंह भी गोविंदा के सुपरहिट गाने का भोजपुरी वर्जन लेकर आई हैं.
फटी टेरेंस की पैंट
भोजपुरी एक्ट्रेस ने रोशन सिंह के साथ मिलकर 90 के दशक में चार्टबस्टर रहा गोविंदा का गाना "एक चुम्मा" को भोजपुरी में रीक्रिएट किया है.
पॉपुलर बॉलीवुड सॉन्ग को सुपरस्टार गोविंदा और शिल्पा शेट्टी के ऊपर फिल्माया गया था.
वहीं अब ये गाना करण खन्ना और अक्षरा सिंह के ऊपर नए अंदाज में फिल्माया गया है, जिसे ऑडियंस काफी पसंद कर रही है.
अक्षरा सिंह के इस गाने को टिप्स भोजपुरी ने अपने ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से रिलीज किया है, जिसे अब तक लाखों लोगों ने देख लिया है.
गाने को लेकर एक्ट्रेस ने कहा, यह सदाबहार गाना उस समय का है जब मैं छोटी हुआ करती थी. तभी यह गाना लोगों को झूमने पर मजबूर कर देता था. इसका भोजपुरी वर्जन भी लोगों को खूब नचाने वाला है.
अक्षरा कहती हैं, इस गाने के रीक्रिएशन में हमें खूब मजा आया. उम्मीद है आप सबको भी हमारा यह प्रयास पसंद आएगा.
"एक चुम्मा" को अक्षरा सिंह ने अपनी खूबसूरत आवाज दी है तो रोशन सिंह ने इस गाने को कंपोज किया है. गाने के लिरिक्स अजीत मंडल ने लिखे हैं.
आपने अक्षरा सिंह का गाना सुना या नहीं?