31 Jan, 2023

अक्षरा सिंह की शादी का खुला सस्पेंस, क्यों टॉवेल लपेटकर कर रहीं डांस?

अक्षरा सिंह का टॉवेल डांस

बीते दिनों अक्षरा सिंह का एक फोटो वायरल हुआ था, जिसमें वे बैचलर पार्टी एंजॉय कर रही थीं.

Pic Credit: urf7i/instagram

इसके बाद से इंडस्ट्री और उनके फैंस कयास लगाने लगे कि अक्षरा सिंह शादी करने वाली हैं. 

अब अक्षरा ने इस राज से पर्दा उठा दिया है. शादी और बैचलरेट का शिगूफा, उनके नए गाने की प्रमोशनल स्ट्रैटिजी थी.

 गाना है टिंकिया. जिसमें वे अपनी दोस्तों के साथ बैचलर पार्टी करती नजर आईं. अक्षरा दोस्त को शादी के साइड इफेक्ट समझा रही हैं.

अक्षरा दोस्त संग हंसी ठिठोली करते हुए उन्हें शादी ना करने की सलाह देती हैं. और पूछती हैं- अरे समझी क्या जरा? 

टिंकिया नया कांसेप्ट है जिसके जरिए लड़कियों की बैचलर पार्टी में दोस्तों संग होने वाली हंसी ठिठोली को मनोरंजक अंदाज में दिखाया गया है.

 टिंकिया को अक्षरा सिंह ने गाया है. इसमें वे रैप करती हुई नजर आई हैं. ये मस्ती भरा गाना है.

ये गाना रिलीज होते ही फैंस के बीच वायरल हो गया है. साथ ही अक्षरा की शादी को लेकर सस्पेंस भी रिवील हो गया है.

अक्षरा की शादी की खबरें गलत थीं. टिंकिया गाने में अक्षरा के टॉवेल डांस ने फैंस की तारीफें बटोरी हैं.