भोजपुरी डीवा अक्षरा सिंह सोशल मीडिया क्वीन बन चुकी हैं. इंडस्ट्री में उनकी एक्टिंग का बोलबाला पहले से ही था, पर अब वो सोशल मीडिया पर भी छाई रहती हैं.
अक्षरा ने इंस्टाग्राम पर नई पोस्ट शेयर की है, जिसमें उन्हें साउथ इंडियन साड़ी में देखा जा सकता है.
मांग में सिंदूर, हाथों में हरी चूड़ियां और माथे पर बिंदी लगाए अक्षरा देसी लुक में बेहद कमाल लगीं.
वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- हर बूंद बरसात की, मुझे अपना बना लेती है, हर आहट ज़मीन की, मुझे खुदा बना लेती है.
मौसम बदलते रहें पर दिल स्थिर रहे यहां, ये ख्वाबों की दुनिया, बहारों का आयाम है सबसे अनोखा मौसम यहां.
अक्षरा की पोस्ट पर फैंस कमेंट करते हुए कह रहे हैं कि क्या आप शादी करने जा रही हैं? दूसरे ने लिखा- जरूर इन्हें लड़के वाले देखने आ रहे हैं.
एक्ट्रेस की पोस्ट पर कई फनी कमेंट्स भी आए हैं. एक ने लिखा- अक्षरा मैम आपके वीडियो में एक मक्खी भी कैप्चर होकर अमर हो गई.
अक्षरा की पोस्ट पर आए कमेंट बताते हैं कि उनकी शादी का लोगों को बेसब्री से इंतजार है. आपको भी है क्या?