चर्चा में रहती हैं अक्षरा सिंह, BB में मचा रहीं धमाल 

28 August 2021 BY-Neha Verma

कॉन्ट्रोवर्सी क्वीन के नाम से मशहूर अक्षरा सिंह बिग बॉस हाउस में दमदार कंटेस्टेंट के रूप में नजर आ रही हैं.

pc@ singhakshara

यह पहली बार नहीं है, जब अक्षरा को बिग बॉस ऑफर किया गया हो. इससे पहले भी अक्षरा बिग बॉस के लिए अप्रोच की जा चुकी हैं लेकिन उस वक्त अक्षरा इसके लिए तैयार नहीं थीं. 

pc@ singhakshara

 एंट्री के साथ ही अक्षरा फैंस का ध्यान अपनी ओर खींचने में कामयाब रही हैं.

pc@ singhakshara

अक्षरा भोजपुरी इंडस्ट्री का बहुत बड़ा नाम हैं. कई सारी हिट फिल्मों का हिस्सा रही हैं. 

pc@ singhakshara

फिल्मों के साथ-साथ अक्षरा सोशल मीडिया पर खासी एक्टिव हैं. इंस्टाग्राम पर अक्षरा के लगभग 3.3 मिलियन फॉलोवर्स हैं.

pc@ singhakshara

तस्वीरें पोस्ट करने के साथ-साथ अक्षरा खुद को रील्स क्वीन भी मानती हैं और आए दिन अपने वीडियोज फैंस संग शेयर करती रहती हैं. 

pc@ singhakshara

एक्ट्रेस होने के साथ-साथ अक्षरा एक बेहतरीन सिंगर भी हैं.

pc@ singhakshara

उन्होंने यू-ट्यूब पर अपना सिंगिंग चैनल भी खोला है, जिसमें उन्हें फैंस लाखों की संख्या में फॉलो करते हैं. 

pc@ singhakshara

विवाद और अक्षरा का गहरा नाता रहा है. अक्षरा ने अपने को-स्टार्स पवन पांडेय और सिंगर रितेश सिंह पर संगीन आरोप लगा चुकी हैं.

pc@ singhakshara

पवन सिंह पर आरोप लगाते हुए अक्षरा ने कहा था कि वे उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहे थे.

pc@ singhakshara

अक्षरा ने यह बात कही थी कि वे पवन को डेट कर रही थीं और इसी बीच चुपके से पवन ने उन्हें बिना बताए शादी रचा कर धोखा दिया है. 

pc@ singhakshara

इसके अलावा अक्षरा भोजपुरी सिंगर और एक्टर रितेश पांडेय के खिलाफ भी शिकायत दर्ज करवा चुकी हैं. रितेश पर अक्षरा ने मारपीट और अभद्रता का आरोप लगाया था.

pc@ singhakshara
मनोरंजन की खबरों के लिए पढ़ें..