'जाओ जाकर सुसाइड कर लो' जब अक्षरा सिंह से बोले थे पिता, आख‍िर क्या हुआ ऐसा?

5 July 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

अक्षरा सिंह भोजपुरी की टॉप एक्ट्रेसेस में शुमार हो चुकी हैं. आज वो जिस मुकाम पर हैं, वहां तक पहुंचना हर किसी के लिए मुमकिन नहीं होता है. 

अक्षरा के पिता ने दी ये सलाह 

पर कामयाबी का स्वाद चखने से पहले एक्ट्रेस ने कई सारी दिक्कतें भी झेली हैं. अक्षरा ने खुद एक इंटरव्यू में अपने मुश्किल दिनों का जिक्र किया है.

जिंदगी में आए बुरे हालातों पर बात करते हुए वो कहती हैं- मैं एक रूम में हफ्ते भर तक बंद थी. सुबह से शाम तक कमरे ही में ही रहती थी. बाहर निकलने का मन नहीं करता था. 

'फिर पापा ने मुझे बाहर बुलाया बाहर. कहा कि तुमको क्या करना है. तुम्हारे पास दो रास्ते हैं. एक तो मरने का. दूसरा लड़कर आगे बढ़ने का. ये जो भी हालत हैं उसे फेस करके आगे निकलो.'

'अगर भागना है, तो मैं दुनिया को भी कह दूंगा कि मेरी बेटी नालायक थी, मर गई. जाओ रूम में जाकर अभी सुसाइड कर लो.'

'पापा की ये बात सुनकर मेरी आंखों से आंसू निकल रहे थे. ये बात उनकी ऐसी घर कर गई कि आज तक मैंने पीछे मुड़कर नहीं देखा.'

ये बात उस वक्त की है, जब अक्षरा सिंह, पवन सिंह के साथ रिलेशनशिप में थीं. अक्षरा को लगता था कि पवन सिंह उनसे शादी करेंगे, लेकिन उन्होंने एक्ट्रेस को धोखा देकर ज्योति सिंह से दूसरी शादी रचा ली थी. 

अक्षरा की जिंदगी में कई परेशानियां आईं, लेकिन उन्होंने हर मुश्किल का डट कर सामना किया. आज वो किस मुकाम पर हैं, ये शायद ही किसी को बताने की जरूरत है. 

वहीं अक्षरा के पिता विपिन सिंह की बात करें, तो वो भोजपुरी इंडस्ट्री के जाने-माने एक्टर हैं. अक्षरा की मां नीलिमा सिंह भी मंझी हुईं कलाकारों में शुमार हैं.