28 February, 2022

होली से पहले अक्षरा संग खेसारी का 'बवाल' देखा?

18 मार्च को पूरा देश होली का त्योहार मनाने को तैयार है. 

Video credit: singhakshara

हर साल होली से पहले भोजपुरी सिनेमा इंडस्ट्री में कई सारे गाने रिलीज किए जाते हैं.

Pic credit: singhakshara

ऐसे में अब अक्षरा और खेसारी ने होली से जुड़ा हुआ एक वीडियो सॉन्ग रिलीज किया है.

Pic credit: singhakshara

इस गाने का ट्रैक है ‘बवाल करेंगे’. 

Video credit: singhakshara

इस गाने के लिंक को अक्षरा सिंह ने फेसबुक पर शेयर किया है और लिखा है- 'आप लोग रेडी हैं, बवाल करने के लिए?' 

Video credit: singhakshara

वीडियो में अक्षरा और खेसारी की जोड़ी कमाल की लग रही है. 

Pic credit: singhakshara

बता दें कि इससे पहले भी कई वीडियो एल्बम्स में दोनों की जोड़ी नजर आ चुकी हैं.

Pic credit: singhakshara

दोनों की जोड़ी रैपर बादशाह के सुपरहिट गाने पानी-पानी में भी नजर आई थी.

Video credit: singhakshara
मनोरंजन की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More