'आप आते रह‍िए...' शत्रुघ्न स‍िन्हा की पत्नी से क्यों बोले अख‍िलेश यादव, बड़े दिन बाद हुई मुलाकात

13 जुलाई 2024

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी मुंबई में खूब धूमधाम से हुई. इस सेलिब्रेशन में बॉलीवुड से लेकर इंटरनेशनल स्टार्स ने शिरकत की थी.

अनंत-राधिका की शादी

फिल्मी सितारों के अलावा राजनीति से जुड़ी हस्तियां भी शादी में शामिल हुई थीं. यहां समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव को भी देखा गया.

अखिलेश यादव अपने परिवार संग अननत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में शामिल हुए थे. शादी से उनकी तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं.

वायरल फोटो में अखिलेश क दूल्हे अनंत और उनके पिता मुकेश अंबानी संग बात करते देखा जा सकता है. तीनों मुस्कुराते नजर आ रहे हैं.

इसके अलावा एक वीडियो में अखिलेश यादव को एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा की मां पूनम सिन्हा संग बातचीत करते हुए भी देखा गया.

वीडियो में पूनम सिन्हा, अखिलेश से कह रही हैं कि दोनों को मिले काफी वक्त हो गया है. इसपर अखिलेश कहते हैं- अरे आते रहिए. पूनम ने कहा- आप यहीं रुक जाइए.

अनंत अंबानी की शादी में पूनम सिन्हा अपने जुड़वा बेटों लव और कुश सिन्हा संग पहुंची थीं. तीनों ने मिलकर पैपराजी को पोज दिए थे.

लव-कुश सिन्हा को इस शादी में देखना फैंस के लिए शॉकिंग बात थी. पूनाम सिन्हा की बात करें तो उन्होंने 2019 में समाजवादी पार्टी को जॉइन कर लखनऊ से लोक सभा चुनाव लड़े थे. इसमें वो हार गई थीं.