चर्चा में रही इन नेताओं की रॉयल वेडिंग, जानें दुल्हन ने पहना किस रंग का जोड़ा

फोटो सोर्स: सोशल मीडिया

22 सितंबर 2023

राघव चड्ढा घोड़ी चढ़ने को तैयार हैं. 24 सितंबर को वो और परिणीति चोपड़ा शादी के बंधन में बंध जाएंगे. देशभर के लोगों की निगाहें दोनों की शादी पर बनी हुई हैं. 

शादी में ऐसे सजे थे ये राजनेता

राघव दूल्हे के रूप में दुनिया के सामने आएं. इससे पहले आपको देश के कुछ बड़े नेताओं की वेडिंग फोटोज दिखाते हैं.

भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने 1942 में फिरोज गांधी से शादी की थी. ब्लैक एंड व्हाइट फोटो में आप देख सकते हैं कि पूर्व प्रधानमंत्री उस समय कितनी खूबसूरत हुआ करती थीं.

कांग्रेस लीडर सोनिया गांधी और राजीव गांधी की शादी 1968 में दिल्ली में हुई थी. शादी पर सोनिया गांधी और राजीव गांधी दोनों ने ही बेहद सिंपल आउटफिट कैरी किया था. 

राजीव गांधी-सोनिया गांधी की बेटी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी 18 फरवरी 1997 को रॉबर्ट वाड्रा संग शादी के बंधन में बंधी थीं. रॉर्बट हिंदुस्तान के जाने-माने बिजनेसमैन हैं. 

संजय गांधी-मेनका गांधी के बेटे और बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने 2011 में यामिनी रॉय चौधरी संग शादी कर उन्हें अपना हमसफर बनाया था. 

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की वेडिंग भी काफी चर्चा में रही थी. अखिलेश यादव ने 24 नवंबर 1999 को डिंपल सिंह रावत संग शादी रचाई थी. खास मौके पर कपल को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का आशीर्वाद मिला था.  

2018 में लालू यादव ने अपने बड़े बेटे तेज प्रताप यादव की शादी थी. तेज प्रताप और ऐश्वर्या की जोड़ी चंद खूबसूरत जोड़ियों में गिनी गई. पर ये रिश्ता ज्यादा दिन नहीं चला और दोनों अलग हो गए. 

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की शादी 1994 में गायकवाड़ राज परिवार की प्रियदर्शिनी राजे के साथ हुई थी. शादी में वो अपनी पत्नी संग Twinning करते दिखे थे.  

बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव ने 9 दिसंबर 2021 को रेचल संग शादी की थी. रेड कलर के लहंगे में तेजस्वी यादव की दुल्हनिया ने अपनी खूबसूरती से दिल जीत लिया था. 

कांग्रेस नेता शशि थरूर 2010 में तीसरी बार घोड़ी चढ़े थे. उनकी शादी सुनंदा पुष्कर से हुई थी. पर अफसोस 2014 में सुनंदा ने दुनिया को अलविदा कह दिया. 

अभिनेता से नेता बने शत्रुघ्न सिन्हा ने 1980 में पूनम सिन्हा से शादी की थी. दौलत-शोहरत होने के बावजूद उन्होंने शादी को काफी सिंपल रखा था. 

सचिन पायलट राजनीति जगत के चंद हैंडसम और टैलेंटेड नेताओं में शुमार हैं. 2004 में उनकी शादी सारा अब्दुल्ला से हुई थी. सचिन और सारा की वेडिंग ने हर किसी का ध्यान खींचा था. 

बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल और बीजेपी नेता हेमा मालिनी की शादी 1980 में धर्मेंद्र संग हुई थी. धर्मेंद्र की ये दूसरी शादी थी. उनकी पहली शादी प्रकाश कौर के साथ हुई थी. 

इस साल की शुरुआत में समाजवादी पार्टी के यूथ नेता फहाद अहमद और स्वरा भास्कर की शादी ने सभी को सरप्राइज किया था. 

दोनों ने परिवार की रजामंदी से कोर्ट मैरिज की और बाद में एक ग्रैंड रिसेप्शन देकर चाहने वालों को खुश कर दिया था. जल्द ही दोनों पेरेंट क्लब में शामिल होने वाले हैं. 

पिछले साल पंजाब सीएम भगवंत मान ने 48 साल की उम्र में गुरप्रीत कौर से दूसरी शादी रचाई थी. इस शादी में दिल्ली सीएम ने अरविंद केजरीवाल ने पिता की रस्में निभाई थीं. 

बीजेपी सांसद बाबुल सुप्रिया की पहली शादी 1995 में रिया के साथ हुई थी. 2006 में दोनों का तलाक हो गया. इसके बाद 2016 में उनकी एयर होस्टेस रचना शर्मा से दूसरी शादी हुई. 

इन नेताओं के बाद अब राघव चड्ढा, परिणीति संग अपना नया सफर शुरू करने जा रहे हैं. दोनों को एडवांस में शादी की बधाई.