बीते हफ्ते अंबानी परिवार में खुशियां आईं. बड़ी बहू श्लोका अंबानी ने नन्ही परी को जन्म दिया.
आकाश और श्लोका नन्ही गुड़िया का स्वागत कर बेहद खुश हैं. अब इनका नामकरण किया गया है.
बड़े भाई पृथ्वी ने अपनी बहन का नाम रखा है. उन्होंने वेदा आकाश अंबानी नाम बताया है.
अंबानी परिवार की ओर से जोरो-शोरों से इस बात की अनाउंसमेंट की गई है, जिसमें मम्मी-पापा के नाम के साथ, दादा-दादी, बुआ समेत सबका नाम शामिल है.
बता दें कि बीते महीने जब 'नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर' का लॉन्च हुआ था, तब श्लोका ने अपनी प्रेग्नेंसी की खबर शेयर की थी.
बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए लहंगा-चोली पहनी थी, जिसके बाद उनकी प्रेग्नेंसी की खबर मिली.
कुछ दिनों पहले श्लोका, आकाश अंबानी और मुकेश अंबानी के साथ पृथ्वी सिद्धिविनायक मंदिर दर्शन के लिए आए थे.
लगातार इनके वीडियोज वहां से वायरल हुए थे. सभी नन्हे मेहमान के आने के लिए शुभकामनाएं दे रहे थे.
अब अंबानी परिवार में नन्ही गुड़िया आ चुकी है तो हर ओर सिर्फ और सिर्फ जश्न का ही माहौल है.