रेड ड्रेस में छाईं अंबानी परिवार की बड़ी बहू श्लोका, अनंत-राधिका की कॉकटेल पार्टी में लूटी महफिल

2 March 2024

Credit: Social Media

नीता अंबानी और मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग फंक्शन्स का जश्न धूमधाम से मनाया जा रहा है. 

रेड ड्रेस में छाईं श्लोका

अनंत-राधिका की कॉकटेल पार्टी में पूरे अंबानी परिवार ने अपने खास लुक से लाइमलाइट लूटी.

अंबानी परिवार की बड़ी बहू और आकाश अंबानी की पत्नी श्लोका कॉकटेल पार्टी में ऑल रेड आउटफिट में सुपर स्टनिंग लगीं. 

श्वेता तिवारी 

श्लोका ने रेड क्रॉप टॉप पहना, जिसपर रेड रोजेस बने हुए हैं. रोजेस पर लगे स्टोन्स ने उनके टॉप को अल्ट्रा ग्लैम बना दिया है.

श्वेता तिवारी 

स्टाइलिश क्रॉप टॉप संग श्लोका ने रेड स्कर्ट टीम अप किया. स्कर्ट के नीचे के हिससे पर भी स्टोन लगे हुए हैं.

श्वेता तिवारी 

श्लोका की ये स्टनिंग ड्रेस इटालियन लग्जरी फैशन ब्रांड Valentino की है. इस ड्रेस में श्लोका बेहद खूबसूरत लगीं.

श्वेता तिवारी 

श्लोका ने रेड ड्रेस संग डायमंड डबल लेयर्ड नेकलेस और स्टेटमेंट ईयररिंग्स टीम अप किए.

श्वेता तिवारी 

आंखों में काजल, लाइक पिंक ग्लॉस, और ब्लश में श्लोका का अंदाज देखने लायक है. उन्होंने अपने लुक को ओपन हेयर के साथ कंप्लीट किया. श्लेका के अंदाज पर फैंस भी फिदा हो गए हैं. 

श्वेता तिवारी