13 Feb 2023
Source - Yogen Shah
सिद्धार्थ-कियारा रिसेप्शन: पत्नी संग दिखे आकाश अंबानी, ब्लैक साड़ी में खूबसूरत लगीं श्लोका
आकाश-श्लोका ने कपल को दी बधाई
बीती रात मुंबई में सितारों का मेला सजा. सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी के रिसेप्शन में बी-टाउन के नामी सेलेब्स पहुंचे.
न्यूलीवेड कपल को बधाई देने अंबानी परिवार के बेटे और बहू भी नजर आए. आकाश अंबानी अपनी पत्नी श्लोका संग पहुंचे.
आकाश अंबानी और श्लोका मेहता की तस्वीरें सामने आई हैं. इन फोटोज में कपल मेड फॉर ईच अदर लगा.
श्लोका और आकाश ने स्माइल करते हुए पैपराजी को पोज दिए. दोनों की साथ में तस्वीरें वायरल हैं.
आकाश अंबानी ब्लैक सूट में हैंडसम लगे. वहीं श्लोका मेहता ब्लैक साड़ी में खूबसूरत दिखीं.
श्लोका की ब्लैक साड़ी पर बने मल्टीकलर बॉर्डर ने इसे और ग्रेसफुल बनाया. श्लोका ने अपने लुक को मिनिमल ज्वैलरी और मेकअप संग कंप्लीट किया.
श्लोका और आकाश ने न्यूलीवेड कपल कियारा-सिद्धार्थ को शादी की मुबारकबाद दी.
आकाश-श्लोका जहां न्यूलीवेड कपल के रिसेप्शन का हिस्सा बने. वहीं ईशा अंबानी ने कियारा का संगीत अटेंड किया था.
सिद्धार्थ और कियारा का रिसेप्शन लुक काफी खास था, दोनों साथ में परफेक्ट लगे. दोनों के स्टनिंग लुक्स से फैंस की नजरें नहीं हट रहीं.