11 AUG 2025
Photo: Instagram @akansharanjankapoor
ग्राम चिकित्सालय फेम आकांक्षा रंजन कपूर जानी मानी एक्ट्रेस हैं. वहीं वो FTII के डायरेक्टर शशि रंजन और IITA की फाउंडर अनु रंजन की बेटी हैं. बावजूद इसके वो भेदभाव का शिकार हो चुकी हैं.
Photo: Instagram @akansharanjankapoor
आकांक्षा ने बताया कि उनकी टीचर्स ही उनके कैरेक्टर पर सवाल उठाया करती थीं. वो भी सिर्फ इसलिए क्योंकि वो लड़कों से फ्रेंडली होती थीं. उनसे आसानी से बात कर लेती थीं.
Photo: Instagram @akansharanjankapoor
हॉटरफ्लाई से आकांक्षा बोलीं- मैं बस में बैठी थी मेरे दोस्त के साथ में, हम बातें कर रहे थे, हंस रहे थे. मेरी साइकोलॉजी टीचर भी उसी बस में हमारे साथ बैठी थीं.
Photo: Instagram @akansharanjankapoor
उन्होंने मेरे फ्रेंड को मैसेज किया कि 'उस लड़की के इतने नजदीक मत बैठो'. तो मेरे फ्रेंड ने उन्हें मैसेज किया कि- अरे मैम वो बस मेरी दोस्त है. मेरी तो गर्लफ्रेंड है.
Photo: Instagram @akansharanjankapoor
'तो उन्होंने रिप्लाई किया, ''ऐसी लड़कियां तब भी नहीं रुकतीं, इन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता.'' मैं तब 16 साल की थी. दोस्त ने मुझे मैसेज दिखाया और चुप रहने को कहा.
Photo: Instagram @akansharanjankapoor
लेकिन मैं बहुत रोने लगी, मुझे लगा क्या मतलब है 'उस जैसी लड़की का'. किया क्या मैंने? सिर्फ इसलिए कि मैं लड़कों के साथ फ्रेंडली हूं. मैं ज्यादा टेंशन नहीं लेती.
Photo: Instagram @akansharanjankapoor
आकांक्षा ने आगे कहा कि हमारा एक ही ग्रुप था, जिसमें लड़के और लड़कियां दोनों शामिल थे. तो जाहिर है कि कुछ टीचर्स को ये अच्छा नहीं लगता था. वो थू...थू...थू.. करती थीं.
Photo: Instagram @akansharanjankapoor
हम को-एड स्कूल में थे, फिर भी वो इसे गंदा समझती थीं. मुझे हमेशा ही 'ऐसी लड़कियों' वाली कैटेगरी में रखा जाता था- लड़कों से बात करती है, टीवी पर आती है. मुझे लगता था मैं क्या गलत कर रही हूं.
Photo: Instagram @akansharanjankapoor
आकांक्षा ने नाराजगी जताते हुए कहा कि-अगर मैं बात कर रही हूं, फ्रेंडली हूं तो गलत क्या है? ये सब स्कूल से मैंने झेला है कि लड़कियों को ऐसे या वैसे बात नहीं करनी चाहिए.
Photo: Instagram @akansharanjankapoor