'नहीं मिलता दूसरा मौका...', गिने-चुने रोल्स करके खुश एक्ट्रेस, बोली- मेरे पास...

15 June 2025

Credit: Akansha Ranjan Kapoor

आकांक्षा रंजन कपूर ने साल 2020 में फिल्म 'गिल्ट' से डेब्यू किया था. बीते 5 सालों में आकांक्षा ने बहुत कम रोल्स किए हैं. वो करियर में काफी स्लो चलना चाहती हैं. 

एक्ट्रेस का खुलासा

हाल ही में आकांक्षा का वेब सीरीज 'ग्राम चिकित्सालय' में डॉ. गार्गी के रोल में देखा गया था. इनकी एक्टिंग की फैन्स के बीच सराहना भी हुई. 

हाल ही में अपने करियर पर बात करते हुए आकांक्षा ने कहा- मेरा आइडिया करियर में स्लो चलने का बिल्कुल नहीं था. बल्कि सोचा था कि मैं सोच-समझकर रोल्स चुनूंगी. 

जूम संग बातचीत में आकांक्षा ने कहा- जब आप कोई प्रोजेक्ट करते हो तो आप उसमें अपनी एनर्जी ही नहीं, बल्कि टाइम भी स्पेंड करते हो. 

जब आप एक साल एक प्रोजेक्ट को देते हो तो आप सोचते हो कि वो प्रोजेक्ट आगे बढ़े और लोगों के बीच इसको लेकर बातचीत हो. किसी भी एक्टर को दूसरा मौका नहीं मिलता है. 

मैं उन किरदारों को चुनना चाहती हूं जिनके बारे में मुझे लगता है कि मैं वो कर सकती हूं. डायरेक्टर्स पर मैं वो रोल्स करके एक इम्प्रैशन छोड़ सकती हूं. 

ऐसे में मेरे करियर ऑप्शन्स और खुलेंगे. मैंने सोचा था कि ये प्रक्रिया थोड़ी फास्ट रहेगी, लेकिन मैं गलत थी. करने के लिए मैं भी 100 प्रोजेक्ट साथ में कर सकती हूं, लेकिन नहीं.