दुबई मॉडल जैद हदीद संग लिपलॉक कंट्रोवर्सी के बाद आकांक्षा पुरी बिग बॉस से बाहर हो चुकी हैं. आकांक्षा शो से बाहर जरूर हुई हैं, पर उन्हें लेकर बातें अब भी जारी हैं.
सलमान से शादी करना चाहती हैं आकांक्षा
आकांक्षा भी हर सवाल का खुलकर जवाब दे रही हैं. एक लेटेस्ट इंटरव्यू में उन्होंने बिग बॉस शो को डबल स्टैंडर्ड कहा.
एक्ट्रेस का कहना है, जिस चीज के लिए उन्हें सलमान खान से इतनी फटकार मिली, वही चीज बाहर प्रमोट हुई. ये डबल स्टैंडर्ड नहीं है, तो क्या है.
इसके बाद आकांक्षा से पूछा गया कि वो सलमान, जैद और अविनाश में से किससे शादी, हुकअप, Kiss करने करना चाहेंगी.
जवाब में आकांक्षा ने कहा, वो जैद को Kiss कर चुकी हैं. इसलिए अब उन्हें Kiss नहीं करना चाहती हैं. जैद संग हुकअप ठीक हैं.
आकांक्षा कहती हैं कि अगर उन्हें मौका मिलेगा, तो वो सलमान से शादी करना चाहेंगी. वहीं जैद के बाद उन्होंने Kiss के लिए अविनाश को चुना.
एक्ट्रेस की बातें सुनने के बाद लगता है कि उन पर सलमान खान की फटकार का कोई असर नहीं हुआ.
अब देखते हैं कि आकांक्षा की ये बातें जब सलमान तक जाएंगी, तो उनका क्या रिएक्शन होगा.