15 May 2024
Credit: Social Media
आकांशा पुरी टीवी की एक फेमस एक्ट्रेस हैं. 35 की उम्र में आंकाशा कुंवारी हैं. उन्हें अब तक अपने सपनों का राजकुमार नहीं मिला है, लेकिन एक्ट्रेस जल्द ही शादी करना चाहती हैं.
इंस्टेंट बॉलीवुड संग बातचीत में आकांक्षा पुरी ने कहा कि वो भी अब शादी करना चाहती हैं, क्योंकि सभी शादी कर रहे हैं.
आकांक्षा बोलीं- अब तो अब्दू की भी शादी हो रही है, बस हमारी ही नहीं हो रही.
अब मुझे भी लगता है कि मुझे इंडिया से बाहर जाना पड़ेगा अगर लड़का ढूंढना है तो, यहां तो चांस ही नहीं है.
आकांक्षा बोलीं- मैं बहुत बार बोल चुकी हूं कि अगर कोई अच्छे लड़के हों और जो शादी के लिए सोच रहे हों तो वो कॉन्टैक्ट कर सकते हैं.
आकांक्षा से पूछा गया कि उन्हें किस तरह का लड़का चाहिए? इसपर एक्ट्रेस बोलीं- बस अच्छा इंसान हो और कुछ नहीं चाहिए. आकांशा पुरी कैपेबल है हर चीज के लिए.
आकांक्षा पुरी के इस वीडियो पर लोग कमेंट सेक्शन में उन्हें टीज कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- मीका सिंह कहां गए?
दूसरे यूजर ने लिखा- मीका सिंह से ब्रेकअप हो गया क्या? अन्य ने लिखा- मीका सिंह के साथ स्वयंवर रचाया था, उसका क्या हुआ?
बता दें कि आकांशा पुरी अपने खास दोस्त मीका सिंह के स्वयंवर- मीका दी वोटी में नजर आई थीं. वो शो की विनर थीं. मीका ने आकांशा को चुना था.
लेकिन फिर भी दोनों ने शादी नहीं की थी. दोनों का कहना था कि वो पहले एक दूसरे को समझना चाहते हैं और फिर शादी के बारे में सोचेंगे.
पर शो खत्म होने के कुछ समय बाद ही दोनों अलग हो गए. अब दोनों साथ भी नजर नहीं आते. आकांक्षा की बातों से भी साफ जाहिर है कि वो अपने लिए कोई दूसरा लड़का तलाश रही हैं.