बिग बॉस OTT से होगा आकांक्षा का पत्ता साफ! खुली मीका की Fake दुल्हनिया की पोल!

23  जून 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

इसे कहते हैं बस बातें ही बड़ी बड़ी करना. फेमस एक्ट्रेस आकांक्षा पुरी की बिग बॉस ओटीटी में जर्नी देखने के बाद फैंस का यही कहना है.

फेक हैं आकांक्षा पुरी?

बुलंद और बिंदास दिखने वाली आकांक्षा बीबी हाउस में गुम सी हो गई हैं. ना उनका कोई स्टैंड होता है और ना मुद्दे. बस दिखी है तो उनकी फेक पर्सनैलिटी.

ग्रैंड प्रीमियर के दिन ही आकांक्षा को फेकनेस के लिए लताड़ा गया था. घर में एंट्री करने के बाद भी वो बदली नहीं हैं. उनका फेक, महान और अच्छा बनने का गेम चालू है.

बीते एपिसोड में मेकर्स ने आकांक्षा की पोल खोली. सभी घरवालों को बताया कि वो कितनी फेक हैं, सिम्पेथी वोट्स के लिए रोती हैं. महान बनना चाहती हैं.

2013 में आकांक्षा अपने एक्स बॉयफ्रेंड की वजह से लाइमलाइट में आई थीं. तब उनके इंटरव्यू, ओपिनियन सुनकर लगा वो बिग बॉस मैटिरियल हैं. सभी उन्हें शो में देखना चाहते थे.

लेकिन एक्ट्रेस का सही समय आया 2023 में, आकांक्षा बिग बॉस में आ तो गई हैं, लेकिन उनके फेवर में चीजें काम नहीं कर रहीं. उनसे ज्यादा दूसरे लोग कैमरे पर दिख रहे हैं.

रियलिटी शो में मनीषा रानी और बेबिका धुर्वे ने पूरी लाइमलाइट लूट रखी है. फैंस आकांक्षा की दमदार पर्सनैलिटी बीबी हाउस में मिस कर रहे हैं.

आकांक्षा की झूठी पर्सनैलिटी उनके गेम को कमजोर कर रही है. इससे पहले सिंगर मीका के शो में उन्होंने फेक स्वयंवर रचाया था. उन्हें समझना होगा ये फेकनेस बिग बॉस में नहीं चलती.