25 Aug 2024
Credit: Instagram
आकांक्षा पुरी टेलीविजन की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं. आकांक्षा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी हेडलाइंस में रहती हैं.
आकांक्षा अपने जिगरी दोस्त मीका सिंह के स्वयंवर का हिस्सा भी बनी थीं. वो शो की विनर बनकर बाहर निकलीं. फैन्स दोनों की शादी का इंतजार कर रहे थे. तभी कपल ने अलग होने का ऐलान कर दिया.
मीका सिंह से अलग होने के बाद आकांक्षा लाइफ में अकेली पड़ गई हैं. सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में उन्होंने सिंगल रहने की वजह बताई है.
आकांक्षा कहती हैं कि 'भाई ये Situationship शब्द किसने बनाया है, अगर वो शख्स मुझे मिल जाए, तो मैं गोली से उड़ा दूं.'
'जब भी मैं किसी को मिली हूं, उन्होंने मुझसे कहा कि आकांक्षा ये Situationship है. रिलेशनशिप के बारे में मत सोचो. तुम मेरा हैप्पी प्लेस हो.'
'हम दोनों जब साथ में होते हैं, तो खुश होते हैं. बस इतना ही सोचो. इसके आगे क्या सोचना. तो मेरा होता है कि मैं रिलेशनशिप चाहती हूं और लोग Situationship पर टिक जाते हैं.'
आकांक्षा ने कहा कि 'यही वजह मैं सिंगल हूं.' मीका सिंह के अलावा आकांक्षा पुरी, पारस छाबड़ा और सिद्धार्थ शुक्ला जैसे एक्टर्स को भी डेट कर चुकी हैं.