बिग बॉस ओटीटी 2 से आकांक्षा पुरी का सफर खत्म हो गया है. बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद आकांक्षा ने बताया कि अब मीका सिंह संग उनका रिश्ता कैसा है.
मीका संग शादी करेंगी आकांक्षा
बॉलीवुड लाइफ को दिए इंटरव्यू में आकांक्षा ने मीका पर बात करते हुए कहा, 'अभी वो अपने काम में बिजी हैं और मैं भी. हम एक-दूसरे को डेट नहीं कर रहे हैं.'
आगे उन्होंने कहा, 'वो एक अच्छे दोस्त के तौर पर कई साल से मेरे साथ हैं. मीका एक सच्चे और अच्छे इंसान हैं.'
इससे पहले उन्होंने बिग बॉस ओटीटी के प्लेटफॉर्म पर मीका को लेकर कहा था, स्वयंवर - मीका दी वोटी एक रियलिटी शो था, जिसे उन्होंने अपने दोस्त के साथ जीता.
स्वंयवर के बाद जब आकांक्षा से मीका संग शादी पर सवाल पर किया गया, तो उन्होंने कि कहा वो लाइफ पार्टनर में एक अच्छा दोस्त ढूंढती हैं. भविष्य में उन्हें शादी करनी होगी, तो मीका को अपना पार्टनर बनाएंगी.
स्वयंवर - मीका दी वोटी जीतने के बाद आकांक्षा ने सलमान खान के शो बिग बॉस ओटीटी में हिस्सा लिया. जहां एक टास्क के दौरान उन्होंने जैद हदीद संग 30 सेकेंड तक लिपलॉक किया.
शो पर खुलेआम लिपलॉक करने के लिए आकांक्षा और जैद को काफी फटकार भी मिली.
जैद संग लिपलॉक करके आकांक्षा ज्यादा दिन तक सलमान के शो पर नहीं रह पाईं और उन्हें बाहर कर दिया गया.
शो से बाहर आने के बाद आकांक्षा ने कहा कि उन्होंने कुछ गलत नहीं किया है. अगर गलत था, तो चैनल वाले उनके लिपलॉक को इतना प्रमोट क्यों कर रहे थे.