आकांक्षा संग Kiss पर जैद ने कह दी ऐसी बात, भड़कीं एक्ट्रेस, बोलीं- आप मेरे...

3 जुलाई 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

एक्ट्रेस आकांक्षा पुरी बिग बॉस ओटीटी 2 से बाहर हो चुकी हैं. लेकिन जैद हदीद संग उनके Kiss के चर्चे अभी तक हो रहे हैं.

आकांक्षा ने कही ये बात

आकांक्षा संग लिपलॉक के बाद जैद ने उन्हें बैड किसर कहा था. साथ ही उन्होंने कहा था कि एक्ट्रेस ने Kiss के दौरान अच्छा 'परफॉर्म' नहीं किया. इस बात पर अब एक्ट्रेस ने जवाब दिया है.

एक इंटरव्यू में आकांक्षा ने कहा, 'मैं उन्हें टास्क के लिए Kiss किया था. मुझे 30 सेकंड के लिए टास्क करना था इसलिए मैंने अपने होंठ तक नहीं हिलाए.'

'आप मेरे बॉयफ्रेंड या हसबैंड नहीं हैं जो मुझे प्रोपर्ली परफॉर्म करना है. मुझे वो 30 सेकंड पूरे करने थे और टास्क जीतना  था और मैंने वही किया.'

आकांक्षा ने ये भी कहा कि जैद की जगह अगर उन्हें साइरस, अविनाश या फिर किसी लड़की को भी Kiss करने को कहा गया होता तो वो करतीं. उन्हें खुद पर गर्व है.

आकांक्षा और जैद के लिपलॉक पर बिग बॉस ओटीटी 2 के होस्ट सलमान खान खूब नाराज हुए थे. उन्होंने इसके लिए दर्शकों से माफी भी मांगी.

अपने लिपलॉक के बाद खुद जैद और आकांक्षा भी अपनी इमेज को लेकर परेशान नजर आए थे. आकांक्षा को ये डर भी था सलमान उन्हें डांट लगाएंगे.