70 साल की उम्र में कबीर बेदी ने की थी चौथी शादी, देखकर बोलीं आकांक्षा- स्कोप बाकी...

19 AUG 2025

Video: Instagram @parveenhq @akanksha8000

कबीर बेदी बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर्स में शुमार किए जाते हैं. मगर प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा वो हमेशा पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहे. 

चर्चा में अकांक्षा की पोस्ट

Video: Instagram @parveenhq 

दरअसल, कबीर बेदी ने 4 शादियां रचाई हैं. अपनी 4 शादियों की वजह से कबीर बेदी की मैरिड लाइफ हमेशा गॉसिप का टॉपिक बनी रही. 

Video: Instagram @parveenhq 

कबीर बेदी अब 79 साल के हो चुके हैं. मगर 9 साल पहले 70 की उम्र में उन्होंने परवीन दुसांज से चौथी शादी रचाई थी. 

Video: Instagram @parveenhq 

चौथी दुल्हन संग 79 साल के कबीर बेदी की तस्वीर इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसे एक्ट्रेस आकांक्षा पुरी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर री-शेयर किया है.  ड़ता !

Video: Instagram @akanksha8000

कबीर बेदी की वेडिंग फोटो के साथ आकांक्षा ने ऐसा कैप्शन लिखा है, जिसकी हर तरफ चर्चा होने लगी. एक्ट्रेस ने लिखा- वाओ...ये चीज मुझे मोटिवेट रखती है. मतलब प्यार ढूंढने का अभी भी स्कोप है. हम इतने भी लेट नहीं हुए हैं. 

Video: Instagram @akanksha8000

खास बात ये है कि आकांक्षा ने कपल को शादी की बधाई भी दे डाली है, जबकि कपल की शादी 9 साल पहले ही 2016 में हो गई थी. 

Video: Instagram @akanksha8000

आकांक्षा पुरी की बात करें तो वो 37 की उम्र में भी कुंवारी हैं. उन्होंने शादी नहीं रचाई है. फिलहाल वो सिंगल हैं और प्यार की तलाश कर रही हैं. 

Video: Instagram @akanksha8000