बिग बॉस ओटीटी 2 में आकांक्षा पुरी और जैद हदीद के 30 सेकंड के लिपलॉक की अभी तक चर्चा खत्म नहीं हुई है.
किसिंग पर क्या बोलीं आकांक्षा?
शो से निकलने के बाद एक्ट्रेस इंटरव्यूज में किसिंग टास्क पर खुलकर अपनी राय रख रही हैं. आकांक्षा को Kiss करने का अफसोस नहीं है.
आपको मालूम होगा जैद ने आकांक्षा को लिपलॉक के बाद बैड किसर का टैग दिया था. अब एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने जैद की किसिंग को रेट किया है.
सिद्धार्थ कनन के पॉडकास्ट में आकांक्षा ने कहा- उस समय मेरा अपने बॉयफ्रेंड या लवर के साथ पर्सनल मोमेंट नहीं हो रहा था. जो कि मैं उसे रेट करूं.
मुझे कोई फीलिंग नहीं थी Kiss करते हुए. वो Kiss मेरे लिए कोई मैटर नहीं करती. अगर जैद की जगह पूजा मैम या मनीषा होती, तो भी मैं Kiss करती.
मेरा इंटेशन टास्क जीतने का था. मुझे लगा 30 सेकंड लिप्स टच करके रखने होंगे. लेकिन जैद Kiss करते हुए पूरा इंवॉल्व हो गया था. वो प्रॉपर Kiss कर रहा था.
पर मैं धीरे-धीरे रिएक्ट कर रही थी. इसलिए जैद के हिसाब से ये परफेक्ट Kiss नहीं थी. Kiss को रेटिंग देने जैसी कोई बात नहीं है.
आकांक्षा अब शो का हिस्सा नहीं हैं. उनके और जैद के लिपलॉक को सलमान ने सपोर्ट नहीं किया था. उन्होंने देशवासियों से माफी मांगी थी.
आकांक्षा को लगता है वो टारगेट हुईं. उनके मुताबिक, मेकर्स को इस एपिसोड से अच्छी टीआरपी मिली है. उन्होंने जमकर किसिंग सीन प्रमोट किया. फिर भी उन्हें गलत बताया गया.