'बाद में कंसीव न किया तो' शादी नहीं हो रही, एक्ट्रेस ने फ्रीज कराए एग्स, बोली- काफी महंगा...

29 May 2024

Credit: Instagram

टीवी एक्ट्रेस आकांक्षा पुरी फिलहाल सिंगल हैं. शादी कब होगी पता नहीं. लेकिन मदरहुड को लेकर उनकी तैयारी पक्की है.

आकांक्षा ने कराए एग्स फ्रीज

आकांक्षा ने अपने एग्स फ्रीज करा लिए हैं. लेकिन इस प्रोसेस के दौरान एक्ट्रेस को कई सारी चुनौतियों का भी सामना करना पड़ा है, जानते हैं क्या.

आकांक्षा ने ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में बताया कि वो लाइफ में अकेले नहीं रहना चाहती थीं. कम से कम भविष्य में उन्हें बच्चा तो जरूर चाहिए. वो बच्चे का ऑप्शन खोना नहीं चाहती थीं.

वो कहती हैं- मैं 4 साल से एग्स फ्रीज कराने का सोच रही थी. अगर पहले ये प्रोसेस करा लेती तो एग्स की क्वॉलिटी और बेहतर होती.

अगर मैं भविष्य में सिंगल मदर भी बनूंगी तो काफी खुश रहूंगी. मेरे पिछले रिलेशन से जब मैं बाहर आई तो दिमाग में था अपने भविष्य को सिक्योर करना है.

आकांक्षा ने बताया इस फैसले को लेकर उनकी मां का उन्हें काफी सपोर्ट मिला. एक्ट्रेस के मुताबिक, एग्स फ्रीज कराने का प्रोसेस बिल्कुल भी आसान नहीं है.

हर दिन डेली अस्पताल स्कैन, सोनोग्राफी के लिए जाना पड़ता है. डॉक्टर्स देखते हैं इंजेक्शन कितने इफेक्टिव हैं. बॉडी पर फर्क पड़ता है. लेकिन ये सब आपको बच्चे की खुशी देते हैं.

आकांक्षा ने बताया ये प्रोसेस काफी महंगा है इसलिए हर कोई इसे अफोर्ड नहीं कर सकता. उनके केस में थोड़ी कॉम्पलिकेशंस थी इसलिए उन्हें एक्स्ट्रा इंजेक्शंस लेने पड़े. उनका वजन भी बढ़ गया है.

एक्ट्रेस ने कहा कईयों को लगता है एग्स फ्रीज करा लिए तो शादी नहीं करूंगी. लेकिन ऐसा नहीं है. कोई अच्छा इंसान मिला तो शादी जरूर करूंगी.

आकांक्षा ने कहा- अगर मैं डेट नहीं कर रही, सिंगल हूं, कल नहीं पता कौन होगा, किसी को मिलूंगी भी या नहीं. रिलेशन में रहूंगी तो बच्चा दूसरे दिन ही नहीं प्लान कर लूंगी.

इन सभी चीजों के चक्कर में मैं नहीं चाहती समय निकल जाए. इतना लेट ना हो जाए कि कंसीव करने का ऑप्शन ना बचे, इसलिए मैंने एग्स फ्रीज करा लिए.