मीका सिंह संग फेक था स्वयंवर? सिंगल हैं आकांक्षा पुरी, बिग बॉस में किया खुलासा

17  जून 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

Bigg Boss OTT 2 का आगाज हो चुका है. शो में फलक नाज, जिया शंकर, यूट्यूबर अभिषेक मल्हान और आकांक्षा पुरी ने एंट्री ले ली है. 

सिंगल हैं आकांक्षा पुरी?

बिग बॉस हाउस में जाने से पहले कंटेस्टेंट्स से कुछ सवाल-जवाब किए गए. आकांक्षा पुरी से उनके और मीका सिंह के रिश्ते का स्टेटस भी पूछा गया. 

सलमान और पैनल में बैठे लोगों ने आकांक्षा से पूछा कि उन्होंने 'स्वयंवर - मीका दी वोटी' में मीका सिंह संग स्वंयर रचाया था. अब तक उनका रिश्ता कहां तक आगे बढ़ा है.

इसके बाद उन्होंने पूछा कि आगे शादी का क्या प्लान है. इस पर आकांक्षा पुरी ने कहा, 'मैं और मीका सिंह सिर्फ दोस्त हैं. हमने दोस्त के तौर पर स्वयंवर किया था. शो में कोई पंडित नहीं था.' 

शो में जाने से पहले आकांक्षा ने कहा कि 'मैं सिंगल हूं.' वो कहती हैं, 'स्वयंवर - मीका दी वोटी एक रियलिटी शो था, जिसमें मैंने हिस्सा लिया और जीता भी.' 

इससे पहले एक इंटरव्यू में आकांक्षा ने कहा था, वो और मीका सिंह फिलहाल अपने रिलेशनशिप को एंजॉय कर रहे हैं. अभी वो शादी करने के मूड में नहीं हैं. 

वहीं बिग बॉस के मंच पर उन्होंने खुद को सिंगल बताया, आकांक्षा की बात सुनकर सलमान खान, सनी लियोनी और अजय जडेजा सभी हैरान नजर आए. 

अब देखते हैं कि बिग बॉस हाउस में एंट्री लेने के बाद आकांक्षा किसकी अच्छी दोस्त बनती हैं.