सलमान खान के रियलिटी शो 'बिग बॉस ओटीटी 2' में इस बार काफी हदें पार हो रही हैं.
आकांक्षा-जैद की बातचीत
आकांक्षा और जैद के बीच जो लिपलॉक वीडियो वायरल हुआ, उसके बाद फैन्स शांत नहीं बैठ रहे.
फैन्स की तो छोड़िए, आकांक्षा को भी जैद संग लिपलॉक करना कम्फर्टेबल नहीं लगा. वो उन्होंने केवल टास्क के लिए किया.
हाल ही में आकांक्षा ने जैद से बात कर अपनी फीलिंग्स बताईं. आकांक्षा ने कहा- मैं चाहती थी कि आप मेरे पास आओ और इस बारे में बात करो.
"एक फीमेल आर्टिस्ट के लिए फ्रेंच किस करना बहुत अजीब महसूस करना होता है."
"मैं चाहती थी कि आप आओगे, मेरे से बात करोगे तो मेरा दिमाग थोड़ा क्लियर होगा."
बता दें कि आकांक्षा और जैद का फ्रेंच किस दर्शकों के बीच काफी सुर्खियों में रहा है.
घर में मौजूद सभी कंटेस्टेंट्स दोनों को इस तरह देख काफी असहज महसूस करने लगे थे.