'Kiss' पर टिका BB OTT, गेम भूले कंटेस्टेंट्स, 'रोमांस' की आड़ में फैला रहे अश्लीलता?

4 जुलाई 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

Kiss...Kiss और सिर्फ Kiss! बिग बॉस के इतिहास में कभी भी किस पर इतनी चर्चा नहीं हुई, जितनी इस बार बिग बॉस ओटीटी में हो रही है. 

BB OTT में ये क्या हो रहा?

सलमान खान का शो जबसे शुरू हुआ है कंटेस्टेंट्स सिर्फ एक दूसरे को या तो Kiss कर रहे हैं या फिर Kiss करने की बातें कर रहे हैं. 

बिग बॉस ओटीटी में कंटेस्टेंट्स का ना तो कोई गेम प्लान दिख रहा है और ना शो में आगे बढ़ने की स्ट्रैटिजी. यही वजह है कि सलमान हर हफ्ते कंटेस्टेंट्स को एक्टिव होने की सलाह दे रहे हैं.

शो देखकर ऐसा ही लग रहा है कि इस बार कंटेस्टेंट्स रोमांटिक एंगल की आड़ में आगे बढ़ना चाहते हैं, लेकिन इस तरह वो बिग बॉस जैसे फैमिली शो में सिर्फ अश्लीलता ही फैला रहे हैं.

शो में Kiss वाला एंगल सबसे पहले मनीषा रानी से शुरू हुआ. मनीषा पहले दिन से ही जैद हदीद संग फ्लर्ट करती दिख रही हैं.

पहले हफ्ते में जैद संग फ्लर्ट करते हुए उन्होंने जैद से Kiss मांग ली. लेकिन घरवालों के कहने पर मनीषा ने खुद ही जैद के गाल पर Kiss कर दी थी. 

जैद-आकांक्षा का लिपलॉक तो इस समय टॉक ऑफ द टाउन बना हुआ है.  दोनों ने एक टास्क के दौरान लिपलॉक किया था, जिसके बाद सलमान ने उनको खूब लताड़ लगाई. 

हाल ही में शो में अब्दू रोजिक ने गेस्ट के तौर पर एंट्री ली. अब्दू से भी घर की कई लड़कियां फ्लर्ट करती दिखीं.

अब्दू जब स्विमिंग पूल में अपना टाइम एन्जॉय कर रहे थे, तब बेबिका आकर अब्दू से कहती हैं- मैं आपके हाथ पर Kiss करना चाहती हूं. लेकिन अब्दू इस दौरान काफी अनकंफर्टेबल लगे. 

शो के लेटेस्ट एपिसोड में मनीषा रानी वीडियो टास्क के दौरान अब्दू से फ्लर्ट करती दिखीं. मनीषा ने पहले अब्दू को अपनी तरफ खींचा फिर उन्हें जबरन Kiss कर लिया.

वहीं, जैद हदीद भी शो में शुरुआत से फिजिकल इंटीमेसी और Kiss पर ही बात करते नजर आते हैं. आकांक्षा संग लिपलॉक के बाद जैद कहते दिखे थे कि वो और Kiss करना चाहते हैं.

कुलमिलाकर शो में लड़ाई-झगड़ों और ड्रामे से ज्यादा Kisses की ही चर्चा होती दिख रही है. इस बारे में आपकी क्या राय है?