प्यार का ड्रामा, दर्दभरी कहानी सुनाकर पुराने ट्रैक पर चल रहे BB OTT कंटेस्टेंट, मिलेगी TRP?

23  जून 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

17 जून से बिग बॉस ओटीटी 2 की शुरुआत हो चुकी है. शो को शुरू हुए 6 दिन हो गए हैं, लेकिन अब तक कोई रियल कंटेस्टेंट सामने नहीं आया है. 

पुराने ट्रैक पर BB कंटेस्टेंट

BB OTT में आते ही पहले मनीषा रानी ने जैद हदीद से फ्लर्ट करना शुरू कर दिया. वहीं जैद, मनीषा को छोड़कर अब आकांक्षा पुरी संग अपनी जोड़ी जमाने में लगे हुए हैं. 

जिया शंकर भी जैद पर काफी मेहरबान दिखती हैं. जैद ने शो में ये भी कहा कि वो बिग बॉस 16 में अपने दोस्त अब्दू रोजिक की जर्नी से काफी प्रेरित हैं.

इसके बाद जैद ने शो में अपनी दर्दभरी कहानी भी सुनाई. जैद का कहना है कि उनके पिता ने उनकी मां को तलाक दे दिया था. 

मां ने उन्हें पड़ोसी के घर के बाहर छोड़ दिया था. मुश्किल दिनों में उन्होंने कूडे़दान में फेंका हुआ खाना खाया. 17 साल बाद वो फिल्मी अंदाज में अपनी मां से मिले.

बिग बॉस ओटीटी 2 में अभिषेक मल्हान और अविनाश सचदेव के बीच भी तनातनी देखने मिल रही है. बिना बात के दोनों एक-दूसरे को टशन दिखाते हैं. 

बिग बॉस के घर में अविनाश का मुकाबला उनकी EX गर्लफ्रेंड पलक पुरसवानी से भी है. ब्रेकअप के बाद एक बार फिर पलक के दिल में EX बॉयफ्रेंड के लिए प्यार जाग रहा है. 

आकांक्षा पुरी जब से शो में आई हैं किसी ना किसी बात पर इमोशनल हो रही हैं. वो इतना रोईं कि बिग बॉस ने परेशान होकर उन्हें फेक बता डाला. 

सच कहें तो इन 6 दिनों में शायद ही कोई कंटेस्टेंट है, जिसने अपनी रियल स्टोरी से लोगों के दिलों में जगह बनाई है. देखते हैं कि ऐसे में शो को लोग कितना पसंद करेंगे. 

अब तक तो यही लग रहा है कि सारे कंटेस्टेंट पुराने सीजन के लोकप्रिय कंटेस्टेंट को कॉपी करके शो में अपनी जगह बनाना चाह रहे हैं.